ETV Bharat / state

दीपावली के बाद जयपुर में गरजेंगे पीएम मोदी और योगी, रोड शो की भी तैयारी, मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर विशेष फोकस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 5:52 PM IST

Rajasthan assembly Election 2023, दीपावली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में रोड शो करेंगे. इसके लिए प्रदेश भाजपा की ओर से रोड मैप तैयार कर पीएमओ ऑफिस को भेज दिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजधानी में रोड शो करेंगे, जिसका प्लान तैयार किया जा रहा है.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023

जयपुर. दीपावली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जयपुर में चुनावी रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. असल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा रोड शो के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना चाहती है. यही वजह है कि धार्मिक स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए दो रोड मैप तैयार करके प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि 15 से 23 नवंबर के बीच में ये रोड शो होंगे. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी समय मांगा गया है.

धार्मिक स्थल से होगी रोड शो की शुरुआत : पार्टी सूत्रों की मानें तो जयपुर में दो रोड शो होंगे, जिसका रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. पहला रोड शो गोविंद देवजी मंदिर से रवाना होकर चारदीवारी क्षेत्र में निर्धारित है तो वहीं, दूसरा रोड शो मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से अलबर्ट हॉल होते हुए चारदीवारी इलाके में निकलेगा. वहीं, पीएम मोदी के इन रोड शो के जरिए भाजपा जयपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों किशनपोल, हवामहल और आदर्शनगर में माहौल बनाना चाहती है, ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके.

इसे भी पढ़ें - Congress Guarantee Yatra : बीजेपी का तंज, कहा- जिन्होंने मंदिरों पर बुलडोजर चलाए वो मंदिर दर्शन का दिखावा कर रहे

पीएमओ को भेजा रूट प्लान : इसी तरह से जोधपुर में भी पीएम मोदी के रोड शो का प्लान तैयार किया गया है. पार्टी की ओर से जयपुर, जोधपुर के साथ ही अन्य संभागों के लिए भी रोड शो का प्रस्ताव पीएमओ को भेजा गया है. वहीं, पीएम मोदी के रोड शो के लिए 15 नवंबर से 23 नवंबर के बीच का समय मांगा गया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो 20 नवंबर तक जोधपुर और 22 से 23 नवंबर के बीच जयपुर में पीएम मोदी के रोड शो होने की संभावना है.

हिन्दू वोटरों पर पार्टी का फोकस : भाजपा ने इस बार मुस्लिम बाहुल्य सीटों के लिए विशेष प्लान तैयार किया है. पीएम मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो का भी प्लान तैयार किया गया है. दरअसल, भाजपा हिन्दू वोटों के डायवर्जन को रोकने के लिए कट्टर हिन्दू छवि के नेताओं की रैली और सभा कराएगी. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के साथ ही असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा की भी सभा की तैयारी की जा रही है.

जयपुर. दीपावली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जयपुर में चुनावी रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. असल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा रोड शो के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना चाहती है. यही वजह है कि धार्मिक स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए दो रोड मैप तैयार करके प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि 15 से 23 नवंबर के बीच में ये रोड शो होंगे. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी समय मांगा गया है.

धार्मिक स्थल से होगी रोड शो की शुरुआत : पार्टी सूत्रों की मानें तो जयपुर में दो रोड शो होंगे, जिसका रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. पहला रोड शो गोविंद देवजी मंदिर से रवाना होकर चारदीवारी क्षेत्र में निर्धारित है तो वहीं, दूसरा रोड शो मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से अलबर्ट हॉल होते हुए चारदीवारी इलाके में निकलेगा. वहीं, पीएम मोदी के इन रोड शो के जरिए भाजपा जयपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों किशनपोल, हवामहल और आदर्शनगर में माहौल बनाना चाहती है, ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके.

इसे भी पढ़ें - Congress Guarantee Yatra : बीजेपी का तंज, कहा- जिन्होंने मंदिरों पर बुलडोजर चलाए वो मंदिर दर्शन का दिखावा कर रहे

पीएमओ को भेजा रूट प्लान : इसी तरह से जोधपुर में भी पीएम मोदी के रोड शो का प्लान तैयार किया गया है. पार्टी की ओर से जयपुर, जोधपुर के साथ ही अन्य संभागों के लिए भी रोड शो का प्रस्ताव पीएमओ को भेजा गया है. वहीं, पीएम मोदी के रोड शो के लिए 15 नवंबर से 23 नवंबर के बीच का समय मांगा गया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो 20 नवंबर तक जोधपुर और 22 से 23 नवंबर के बीच जयपुर में पीएम मोदी के रोड शो होने की संभावना है.

हिन्दू वोटरों पर पार्टी का फोकस : भाजपा ने इस बार मुस्लिम बाहुल्य सीटों के लिए विशेष प्लान तैयार किया है. पीएम मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो का भी प्लान तैयार किया गया है. दरअसल, भाजपा हिन्दू वोटों के डायवर्जन को रोकने के लिए कट्टर हिन्दू छवि के नेताओं की रैली और सभा कराएगी. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के साथ ही असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा की भी सभा की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.