ETV Bharat / state

कोटपूतली: राशन डीलर की दबंगई, चने में गेहूं की हो रही मिलावट - ईटीवी भारत हिंदी न्यूज

जयपुर के कोटपूतली में शुक्रवार को वार्ड नंबर 28 के राशन विक्रेता पर लोगों ने आरोप लगाए हैं. जिसमें लोगों का कहना है कि राशन में गेहूं को कम तौला जा रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों की मांग है कि राशन डीलर का लाइसेंस जल्द से जल्द रद्द किया जाए.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
चने में गेहूं मिलाकर दिया जा रहा राशन
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 5:24 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं कुछ राशन डीलर ऐसे भी हैं जो गरीब लोगों के राशन में ही सेंध लगा रहे हैं. कोटपूतली के वार्ड नंबर 28 के राशन विक्रेता पर लोगों ने आरोप लगाए हैं. लोगों ने बताया कि राशन में गेहूं को कम तौला जा रहा है जबकि सरकार की तरफ से जो चना वितरित करने के लिए भेजा गया है, उसमें गेहूं मिक्स करके दिया जा रहा है.

चने में गेहूं मिलाकर दिया जा रहा राशन

साथ ही लोगों की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि इस तरह चने को कम वितरित कर उसे ब्लैक मार्किट में बेचा जा रहा है. लोगों ने राशन डीलर का खुद वीडियो बनाया जिसमें दिखाया गया है कि बोरी में कितना गेंहू मिक्स कर दिया गया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछली बार जब दाल वितरित की गई थी.

तब उसे भी राशन डीलर ने जानबूझकर कर गीला कर दिया था ताकि वजन में कम तौला जा सके. वहीं इस मामले में सबसे हैरान कर देने वाला रवैया प्रशासन का रहा. जहां कोटपुतली उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर कोई अमित कुमार यादव के नाम और नंबर चिपकाए गए हैं.

पढ़ें: Special: कोरोना काल में बूंदी के प्रसिद्ध लाख के चूड़े के कारोबार पर भी पड़ी कोरोना की मार, हजारों परिवार परेशान

जिसमें बताया गया कि ये रसद विभाग की तरफ से कोटपूतली और पावटा क्षेत्र के लिए नियुक्त EI यानी प्रवर्त्तन निरीक्षक हैं. जिनकी ड्यूटी कोटपूतली की राशन दुकानों का निरीक्षण करना है लेकिन SDM आफिस के कर्मचारियों का कहना है कि प्रवर्त्तन निरीक्षक को खुद उन्होंने कभी नहीं देखा तो आम जनता कैसे देखेगी.

कोटपूतली (जयपुर). कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं कुछ राशन डीलर ऐसे भी हैं जो गरीब लोगों के राशन में ही सेंध लगा रहे हैं. कोटपूतली के वार्ड नंबर 28 के राशन विक्रेता पर लोगों ने आरोप लगाए हैं. लोगों ने बताया कि राशन में गेहूं को कम तौला जा रहा है जबकि सरकार की तरफ से जो चना वितरित करने के लिए भेजा गया है, उसमें गेहूं मिक्स करके दिया जा रहा है.

चने में गेहूं मिलाकर दिया जा रहा राशन

साथ ही लोगों की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि इस तरह चने को कम वितरित कर उसे ब्लैक मार्किट में बेचा जा रहा है. लोगों ने राशन डीलर का खुद वीडियो बनाया जिसमें दिखाया गया है कि बोरी में कितना गेंहू मिक्स कर दिया गया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछली बार जब दाल वितरित की गई थी.

तब उसे भी राशन डीलर ने जानबूझकर कर गीला कर दिया था ताकि वजन में कम तौला जा सके. वहीं इस मामले में सबसे हैरान कर देने वाला रवैया प्रशासन का रहा. जहां कोटपुतली उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर कोई अमित कुमार यादव के नाम और नंबर चिपकाए गए हैं.

पढ़ें: Special: कोरोना काल में बूंदी के प्रसिद्ध लाख के चूड़े के कारोबार पर भी पड़ी कोरोना की मार, हजारों परिवार परेशान

जिसमें बताया गया कि ये रसद विभाग की तरफ से कोटपूतली और पावटा क्षेत्र के लिए नियुक्त EI यानी प्रवर्त्तन निरीक्षक हैं. जिनकी ड्यूटी कोटपूतली की राशन दुकानों का निरीक्षण करना है लेकिन SDM आफिस के कर्मचारियों का कहना है कि प्रवर्त्तन निरीक्षक को खुद उन्होंने कभी नहीं देखा तो आम जनता कैसे देखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.