जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में छात्र 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि को 26 जून से बढ़ाकर 30 जून किया गया है. इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के एंट्रेंस एग्जाम में भी अब 28 जून तक अप्लाई कर सकेंगे.
सीबीएसई, आरबीएसई और दूसरे बोर्ड से 12वीं कक्षा पास कर चुके छात्रों को विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में आवेदन का एक और मौका दिया गया है. स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए छात्र 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे. संघटक कॉलेजों में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम (पासकोर्स, ऑनर्स कोर्स) के अलावा छात्र बीसीए, बीबीए, बीपीए जैसे कोर्सेज में अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा भी कुछ स्किल डेवलपमेंट के नए कोर्सेज और शामिल किए गए हैं. जिनकी जानकारी राजस्थान विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
आपको बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में भी अब अंडर ग्रेजुएशन कोर्स भी सेमेस्टर सिस्टम से होंगे. बीते दिनों हुई एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में न्यू एजुकेशन पॉलिसी का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब यूजी फर्स्ट ईयर में 2 सेमेस्टर होंगे. जिसके बाद यदि छात्र पढ़ाई छोड़ कर जाता है, तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसी तरह आगामी 2 सेमेस्टर करने पर डिप्लोमा और फाइनल 2 सेमेस्टर करने पर डिग्री मिलेगी.
पढ़ेंः प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एडमिशन शुरू, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में दाखिले के लिए निकलेगी लॉटरी
उधर, सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के 2 शिक्षक डॉ चंद्रपाल सिंह और डॉक्टर इंदू सिंह सांखला को विशेष शोध कार्य के लिए 53 लाख रुपए का अनुदान मिला. डॉ चंद्रपाल सिंह को 27 लाख जबकि डॉ इंदू सिंह सांखला को 26 लाख की ग्रांट डीएसटी एसईआरबी, नई दिल्ली की ओर से दी गई है. डॉ चंद्रपाल बीते 10 सालों से माइक्रो आरएनए और पादपों में जी नियमन पर कार्य कर रहे हैं. जबकि डॉ इंदु सिंह बीते 10 सालों से लेग्यूम पादपों की मूल ग्रंथियों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले राइजोबिया पर काम कर रहे हैं.