जयपुर. राजस्थान में अवैध खनन माफिया पर भजनलाल सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है. जिलों में कलेक्टर की मॉनिटरिंग में हुई कार्रवाई में पहले दिन 100 से अधिक वाहन और 300 टन से ज्यादा बजरी व अन्य खनिजों के स्टॉक जब्त किए गए. अवैध खनन में लगी कई बड़ी मशीनरी जैसे जेसीबी, ट्रक और ट्रोले भी जब्त किए गए हैं. यह कार्रवाई 31 जनवरी तक जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चार दिन पहले ही अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके चलते प्रदेश में अवैध खनन के लिए चर्चित स्थानों पर कलक्टरों की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स ने कार्रवाई शुरू की. खान विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस और वन विभाग के संयुक्त दलों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इसकी प्रदेश स्तर पर खान सचिव आनंदी ने मॉनिटरिंग की.
पढ़ें: बीजेपी ने राजस्थान में अवैध खनन की सीबीआई जांच कराने की मांग की
बजरी के साथ जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त: जयपुर टीम ने जयपुर और दूदू के सांगानेर, फागी, रायसर, बासड़ी में कार्रवाई की. जहां 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक एक्सेलेटर मशीन जब्त कर थाने को सौंपी गई. टोंक के उनियारा मोड़ पर 160 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया गया. एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त की गई है.
पत्थर के खनन पर भी कार्रवाई: टास्क फोर्स ने झुंझुनूं में 4 डंपर, एक ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त की है. जबकि दौसा में 6 वाहन जब्त किए गए. इसमें 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी और 4 मेसेनरी स्टोन का परिवहन करते हुए वाहन जब्त किए गए हैं. परबतसर में एक जेसीबी और एक ट्रक जब्त किया गया. गोटन में एक डंपर व थांवला में एक जेसीबी और 5 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं.
पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ सयुंक्त जांच दल की बड़ी कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक्सकेवेटर मशीन जब्त
अवैध भंडार से जब्त किया खनिज: इसी तरह नीम का थाना में अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त की गई. उदयपुर में एक डंपर, 3 ट्रैक्टर-ट्राॅली और एक डंपर सहित 10 वाहन जब्त किए गए हैं. भीलवाड़ा में एक जेसीबी और 9 अन्य वाहन जब्त किए गए. मांडलगढ़ के खटवाड़ा में गार्नेट का 7 टन तैयार माल व 10 टन मिक्स और 2 सेप्रेटर जब्त किए गए. राजसमंद में 4 वाहन और खमनोर में अवैध भंडारण कर रखा हुआ खनिज जब्त किया गया है.
पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ कल से जांच अभियान, अवैध खनन की होगी ड्रोन वीडियोग्राफी
पाटन में 100 टन अवैध बजरी जब्त: हनुमानगढ़ में 3 डंपर व ट्रेलर जब्त किए गए. डूंगरपुर में 3 वाहन जब्त कर सागवाड़ा पुलिस स्टेशन को सुपुर्द किए हैं. सिरोही में रेवदर तहसील में 5 वाहन जब्त किए गए. बाड़मेर के गुडामालानी में 8 डंपर जब्त किए गए हैं. जबकि सोजत में 3 वाहन जब्त किए हैं. बूंदी के पाटन में 100 टन अवैध बजरी जब्त की गई है.
बड़े खनन माफिया ने रोका काम: प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू होने से अभी बड़े अवैध खनन माफिया ने काम रोक दिया है. नदियों में बड़े स्तर पर होने वाला अवैध खनन भी रोक दिया है. यही वजह रही कि पहले दिन कार्रवाई अवैध खनन के स्टॉक पर ज्यादा हुई.