शाहपुरा (जयपुर). शहर की शाहपुरा थाना पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी राशिद उर्फ काशिद पुत्र हनीफ तिरवाड़ा थाना इंडाना जिला नूंह, मेवात का रहने वाला है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना इलाके में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के सामने राजमार्ग पर ट्रक खड़ा था. आरोपी राशिद ने 11 फरवरी को उस ट्रक को चोरी कर अपने साथ ले गया था. इस घटना के संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था.
जिस पर पुलिस ने डीएसपी नेहा अग्रवाल के निर्देश पर थानाप्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मानसिंह, कांस्टेबल अजय, सुभाष और महेंद्र की एक टीम गठित की. टीम ने तकनीकी आधार पर मामले की जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस टीम को आरोपी के दिल्ली जाने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस टीम गुड़गांव पहुंची और टोल प्लाजा से लोकेशन ट्रेस की. इस दौरान आरोपी के ट्रक को लेकर दिल्ली जाने की सूचना प्राप्त हुई. टीम ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी और दिल्ली पुलिस के सहयोग से आरोपी राशिद का पीछा किया. जिसके बाद आरोपी को दिल्ली के नरेना थाना इलाके से गिरफ्तार कर शाहपुरा पुलिस थाने लेकर आई. पुलिस ने चोरी का ट्रक भी बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. यहां से उसे 24 तक पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राशिद से पूछताछ की जा रही है.