कालवाड़ (जयपुर). जिले की थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरोपी शेयर मार्केट एलआईसी में अच्छे मुनाफे का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करता था.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि ठग को पकड़ने के लिए डीसीपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में कालवाड़ थाना प्रभारी की टीम के उप निरीक्षक नरेंद्र सैनी कांस्टेबल हीरालाल व शेर सिंह को स्पेशल टीम गठित कर ठग नीरज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि काफी प्रयासों के बाद पता चला कि ठग आरोपी पर कई धाराओं में मामले दर्ज थे. साथ ही प्राप्त जानकारी में पता चला है कि आरोपी नीरज शर्मा पहले ग्राम बणढिया थाना किच्छा उत्तराखंड में रहता था.
जिसके बाद वहां से ठगी करने के बाद कालवाड के पास रॉयल सिटी में सोनू अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहता था. आरोपी यूपी रायबरेली में भी किराए पर रहता था, जिसके बाद कालवाड़ पुलिस रायबरेली यूपी साउथ सिटी पहुंची और जहां पर पुलिस को आस-पास के लोगों से जानकारी मिली की आरोपी यहीं रहता है.
पढ़ें: जयपुर: 24 दिन बाद सुलझी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, 4 आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद वहां से आरोपी ठग को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने पुरानी कचहरी झाड़सा जिला गुड़गांव में भी लोगों को अच्छे मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगे हैं. साथ ही ठग ने कालवाड़ रॉयल सिटी में भी एक बिल्डर को झांसा देकर 46 लाख रुपये की ठगी की है.
परिवादी को अच्छे मुनाफे का झांसा देकर ठग ने उसको भी ठग लिया. परिवादी अमर सिंह मेहता निवासी झोटवाड़ा ने कालवाड़ थाने में नीरज शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. अमर सिंह ने बताया कि आरोपी के साथ और भी लोग इस अपराधिक मामले में शामिल हैं. वहीं आरोपी के खिलाफ कालवाड़ थाना में मामला दर्ज होने के बाद, शामिल अपराधियों को ढूंढने के लिए टीम गठित की गई है.