जयपुर. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर एक बार फिर से हादसा हुआ है. जहां पर बाइक सवार युवक खाई में जा गिरे. गनीमत रही कि जिस जगह हादसा हुआ वहां पर गहरी खाई नहीं थी. जिसकी वजह से दोनों बाइक सवार युवकों की जान बच गई. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर एक युवक का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है.
दरअसल मंगलवार सुबह दो बाइक सवार युवक नाहरगढ़ की पहाड़ी पर घूमने के लिए निकले थे. रास्ते में अचानक मोड़ आने से बाइक बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. उसके बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया और फिर पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ेंः नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में ताऊ को 3 साल की सजा, 70 हजार का जुर्माना
हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने में रखवाया है.बता दें कि नाहरगढ़ की पहाड़ी पर आए दिन इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर रास्ता घुमावदार होने की वजह से अचानक वाहन बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो जाते हैं. रास्ते में कई जगह पर दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है,जिसके कारण आने वाले लोगों की जान को खतरा बना रहता है.