चौमूं (जयपुर). गोविंदगढ़ थाना इलाके में एनएच 52 पर स्थित डिप्टी ऑफिस के सामने एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक के बाद एक 5 वाहन भिड़ गए. इस हादसे में एक-दो लोगों के मामूली चोटे आई. वहीं लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.
दरअसल, एक के बाद एक करके पांच वाहन आपस में भिड़ गए. गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. हालांकि, इस हादसे में एक या दो लोगों के मामूली चोटें आई हैं. मामले की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई तो वहीं हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
पढ़ें: जयपुरः पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर बैरिकेटर में घुसी कार, चालक घायल
बाद में गोविन्दगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को साइड में करावाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे पर स्टेपनी के कवर को देखकर एक कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिससे पीछे आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इसके बाद एक के बाद एक करके पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी टकरा गई और हादसा हो गया.