ETV Bharat / state

बिजली कनेक्शन करने के बदले मांगी रिश्वत, 1500 रुपए लेते तकनीकी सहायक गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजधनी में जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी (technical assistant taking bribe) सहायक को रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है.

ACB team in Jaipur,  arrested Jaipur Discom technical assistant
1500 रुपए लेते तकनीकी सहायक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 4:21 PM IST

जयपुर. राजधानी में जयपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक को 1500 रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. उसने परिवादी की दुकान पर बिजली का कनेक्शन करने की एवज में घूस मांगी थी. जब परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी और एसीबी ने सत्यापन करवाया, तब भी तकनीकी सहायक ने उससे रिश्वत के 1500 रुपए लिए थे.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी. शिकायत में बताया कि उसकी दुकान पर बिजली कनेक्शन करने की एवज में जयपुर डिस्कॉम के शास्त्री नगर सहायक अभियंता कार्यालय का तकनीकी सहायक 3500 रुपए की रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रहा है. इस पर एसीबी जयपुर के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर (द्वितीय) इकाई के एएसपी राजपाल गोदारा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद एसीबी ने बुधवार को उपाधीक्षक अभिषेक पारीक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक सरदार सिंह गुर्जर को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः Rajasthan : 18.5 लाख की रिश्वत लेते राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सहित 4 गिरफ्तार, भाजपा ने घेरा, डोटासरा ने दी सफाई

सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान भी ली घूसः उन्होंने बताया कि आरोपी तकनीकी सहायक सरदार सिंह गुर्जर ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1500 रुपए की रिश्वत ली थी. एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी की ओर से इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा. आरोपी तकनीकी सहायक के घर और अन्य ठिकानों पर भी एसीबी ने तलाशी ली है.

जयपुर. राजधानी में जयपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक को 1500 रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. उसने परिवादी की दुकान पर बिजली का कनेक्शन करने की एवज में घूस मांगी थी. जब परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी और एसीबी ने सत्यापन करवाया, तब भी तकनीकी सहायक ने उससे रिश्वत के 1500 रुपए लिए थे.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी. शिकायत में बताया कि उसकी दुकान पर बिजली कनेक्शन करने की एवज में जयपुर डिस्कॉम के शास्त्री नगर सहायक अभियंता कार्यालय का तकनीकी सहायक 3500 रुपए की रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रहा है. इस पर एसीबी जयपुर के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर (द्वितीय) इकाई के एएसपी राजपाल गोदारा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद एसीबी ने बुधवार को उपाधीक्षक अभिषेक पारीक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक सरदार सिंह गुर्जर को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः Rajasthan : 18.5 लाख की रिश्वत लेते राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सहित 4 गिरफ्तार, भाजपा ने घेरा, डोटासरा ने दी सफाई

सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान भी ली घूसः उन्होंने बताया कि आरोपी तकनीकी सहायक सरदार सिंह गुर्जर ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1500 रुपए की रिश्वत ली थी. एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी की ओर से इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा. आरोपी तकनीकी सहायक के घर और अन्य ठिकानों पर भी एसीबी ने तलाशी ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.