ETV Bharat / state

जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर देहात एसीबी की टीम ने गुरुवार को पावटा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि बिलों की राशि के भुगतान की एवज में कमीशन के तौर पर मांग रहा था.

Principal of Jawahar Navodaya Vidyalaya arrested,  ACB action in Jaipur
जयपुर में ACB की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:57 PM IST

विराटनगर (जयपुर). जिले में पावटा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी मेंटेनेंस के बिलों की राशि के भुगतान में से 5 फीसदी कमीशन की मांग कर रहा था.

जयपुर में ACB की कार्रवाई

एसीबी जयपुर देहात के निरीक्षक नीरज भारद्वाज ने बताया कि प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा ने ठेकेदार जगदीश प्रसाद से मेंटेनेंस के बिलों की 4,70,000 रुपए की राशि के भुगतान में से 5 प्रतिशत कमीशन रिश्वत मांग रहे थे. इस पर 3 प्रतिशत कुल 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ.

एसीबी की टीम ने गुरुवार को नवोदय विद्यालय पावटा में प्रधानाचार्य के निवास पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

एसीबी ने रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के अधिकारी को दबोचा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर चौकी ने कार्रवाई करते हुए आयुर्वेद विभाग में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी को अपने ही विभाग के कार्मिक से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने रिश्वत की यह राशि एसीपी स्वीकृत करने की एवज में मांगी थी.

एसीबी ने 20 सितंबर को मामले का सत्यापन करवाया तो सत्यापन में 3 हजार की राशि लेना स्वीकृत हुआ. उसके बाद बुधवार को एसीबी टीम ने जाल बिछाकर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

विराटनगर (जयपुर). जिले में पावटा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी मेंटेनेंस के बिलों की राशि के भुगतान में से 5 फीसदी कमीशन की मांग कर रहा था.

जयपुर में ACB की कार्रवाई

एसीबी जयपुर देहात के निरीक्षक नीरज भारद्वाज ने बताया कि प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा ने ठेकेदार जगदीश प्रसाद से मेंटेनेंस के बिलों की 4,70,000 रुपए की राशि के भुगतान में से 5 प्रतिशत कमीशन रिश्वत मांग रहे थे. इस पर 3 प्रतिशत कुल 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ.

एसीबी की टीम ने गुरुवार को नवोदय विद्यालय पावटा में प्रधानाचार्य के निवास पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

एसीबी ने रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के अधिकारी को दबोचा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर चौकी ने कार्रवाई करते हुए आयुर्वेद विभाग में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी को अपने ही विभाग के कार्मिक से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने रिश्वत की यह राशि एसीपी स्वीकृत करने की एवज में मांगी थी.

एसीबी ने 20 सितंबर को मामले का सत्यापन करवाया तो सत्यापन में 3 हजार की राशि लेना स्वीकृत हुआ. उसके बाद बुधवार को एसीबी टीम ने जाल बिछाकर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.