ETV Bharat / state

ACB Action in Jaipur : पटवारी ने मांगे एक लाख, 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, यह है पूरा मामला - Rajasthan Hindi News

राजधानी जयपुर के रोजदा पटवारी को एसीबी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसने परिवादी को एक मामले में स्टे लेने का समय देने के एवज में एक लाख रुपये की घूस मांगी थी.

ACB Action in Jaipur
पटवारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 3:43 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रोजदा पटवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसने परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 50 हजार रुपये लेते हुए एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. उसके आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम तलाशी में जुटी है.

एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार, एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर (चतुर्थ इकाई) ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए रोजदा हल्का पटवारी अविकार शर्मा को परिवादी से 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर (चतुर्थ इकाई) को परिवादी ने एक शिकायत दी थी. इसमें उसने आरोप लगाया कि रोजदा हल्का पटवारी अविकार शर्मा आवासीय कॉलोनी में दो प्लाटों की भूमि से रास्ता नहीं निकालने और इस प्रक्रिया पर स्टे लेने के लिए समय देने की एवज में उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रहा है.

पढ़ें : Rajasthan : 18.5 लाख की रिश्वत लेते राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सहित 4 गिरफ्तार, भाजपा ने घेरा, डोटासरा ने दी सफाई

सत्यापन में सही पाई गई शिकायत : उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन एसीबी जयपुर के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर (चतुर्थ इकाई) के एएसपी बलराम सिंह मीणा के निर्देशन में किया गया. सत्यापन में शिकायत सही पाई गई. इस पर सोमवार को एसीबी की निरीक्षक रजनी मीना के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और तहसील आमेर की उप तहसील मुण्डोता के रोजदा हल्का पटवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान : उन्होंने बताया कि पटवारी अविकार शर्मा करधनी इलाके में 9 दुकान के सामने प्रकाश नगर का निवासी है. उसके आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम तलाशी ले रही है. एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी द्वारा इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रोजदा पटवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसने परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 50 हजार रुपये लेते हुए एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. उसके आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम तलाशी में जुटी है.

एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार, एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर (चतुर्थ इकाई) ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए रोजदा हल्का पटवारी अविकार शर्मा को परिवादी से 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर (चतुर्थ इकाई) को परिवादी ने एक शिकायत दी थी. इसमें उसने आरोप लगाया कि रोजदा हल्का पटवारी अविकार शर्मा आवासीय कॉलोनी में दो प्लाटों की भूमि से रास्ता नहीं निकालने और इस प्रक्रिया पर स्टे लेने के लिए समय देने की एवज में उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रहा है.

पढ़ें : Rajasthan : 18.5 लाख की रिश्वत लेते राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सहित 4 गिरफ्तार, भाजपा ने घेरा, डोटासरा ने दी सफाई

सत्यापन में सही पाई गई शिकायत : उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन एसीबी जयपुर के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर (चतुर्थ इकाई) के एएसपी बलराम सिंह मीणा के निर्देशन में किया गया. सत्यापन में शिकायत सही पाई गई. इस पर सोमवार को एसीबी की निरीक्षक रजनी मीना के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और तहसील आमेर की उप तहसील मुण्डोता के रोजदा हल्का पटवारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान : उन्होंने बताया कि पटवारी अविकार शर्मा करधनी इलाके में 9 दुकान के सामने प्रकाश नगर का निवासी है. उसके आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम तलाशी ले रही है. एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी द्वारा इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.