ETV Bharat / state

ABVP Protest in RU : सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन, कुलपति पर लाखों रुपए के गबन का आरोप

राजस्थान विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी पर उद्घाटन के बाद भी ताले (Demand to Open RU central Library) लटके हुए हैं. इसको लेकर एबीवीपी ने शनिवार को प्रदर्शन किया. साथ ही कुलपति पर गबन का आरोप लगाया है.

ABVP Protest in RU
आरयू में सेंट्रल लाइब्रेरी छात्रों के लिए खोलने को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी उद्घाटन होने के बाद भी छात्रों के लिए अब तक खुली नहीं है. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति, छात्रसंघ अध्यक्ष और वित्त अधिकारी पर मिलीभगत से लाखों रुपए का गबन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने वित्त अधिकारी का घेराव करते हुए लाइब्रेरी में हुए खर्चे का ब्यौरा मांगा है.

एक छात्रा के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसके खिलाफ भी एबीवीपी ने विरोध दर्ज कराया है. एबीवीपी की महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने कहा कि कैंपस में गुंडागर्दी का माहौल बना हुआ है, छात्राओं के साथ गलत व्यवहार हो रहा है. ऐसा करने वालों की विद्यार्थी परिषद निंदा करती है. उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लाइब्रेरी खोलने के आदेश नहीं दिए गए तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.

पढ़ें. Ground Report: RU छात्रों का इंतजार खत्म, सीएम ने दी स्मार्ट सेंट्रल लाइब्रेरी की सौगात

इकाई अध्यक्ष भारत भूषण यादव ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का दुर्भाग्य है कि यहां एक ऐसा कुलपति विराजमान है, जिसकी एलिजिबिलिटी भी पूर्ण नहीं हैं और शैक्षिक कमियां हैं. कुलपति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लाखों रुपए देकर ये कुर्सी खरीदी थी. इन्हीं लाखों रुपए की वसूली, कुलपति छात्रों से कर रहे हैं. लाइब्रेरी में हुए भ्रष्टाचार से ये रुपए कमा कर इन्होंने गबन किए हैं.

इन समस्याओं को लेकर दर्ज कराया विरोध :
1. छात्राओं से अभद्र भाषा में बात करने वाले छात्र नेता पर कार्रवाई की मांग,
2. लाइब्रेरी के खर्चे का ब्यौरा देते हुए इसे जल्द शुरू कराने की मांग,
3. परीक्षा का टाइम टेबल आनन-फानन में निकालने का आरोप,
4. आधे से ज्यादा सेमेस्टर पूर्ण होने के बाद भी पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हुईं,
5. हॉस्टल्स के जर्जर हालात को लेकर.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी उद्घाटन होने के बाद भी छात्रों के लिए अब तक खुली नहीं है. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति, छात्रसंघ अध्यक्ष और वित्त अधिकारी पर मिलीभगत से लाखों रुपए का गबन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने वित्त अधिकारी का घेराव करते हुए लाइब्रेरी में हुए खर्चे का ब्यौरा मांगा है.

एक छात्रा के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसके खिलाफ भी एबीवीपी ने विरोध दर्ज कराया है. एबीवीपी की महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने कहा कि कैंपस में गुंडागर्दी का माहौल बना हुआ है, छात्राओं के साथ गलत व्यवहार हो रहा है. ऐसा करने वालों की विद्यार्थी परिषद निंदा करती है. उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लाइब्रेरी खोलने के आदेश नहीं दिए गए तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.

पढ़ें. Ground Report: RU छात्रों का इंतजार खत्म, सीएम ने दी स्मार्ट सेंट्रल लाइब्रेरी की सौगात

इकाई अध्यक्ष भारत भूषण यादव ने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का दुर्भाग्य है कि यहां एक ऐसा कुलपति विराजमान है, जिसकी एलिजिबिलिटी भी पूर्ण नहीं हैं और शैक्षिक कमियां हैं. कुलपति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लाखों रुपए देकर ये कुर्सी खरीदी थी. इन्हीं लाखों रुपए की वसूली, कुलपति छात्रों से कर रहे हैं. लाइब्रेरी में हुए भ्रष्टाचार से ये रुपए कमा कर इन्होंने गबन किए हैं.

इन समस्याओं को लेकर दर्ज कराया विरोध :
1. छात्राओं से अभद्र भाषा में बात करने वाले छात्र नेता पर कार्रवाई की मांग,
2. लाइब्रेरी के खर्चे का ब्यौरा देते हुए इसे जल्द शुरू कराने की मांग,
3. परीक्षा का टाइम टेबल आनन-फानन में निकालने का आरोप,
4. आधे से ज्यादा सेमेस्टर पूर्ण होने के बाद भी पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं अभी तक शुरू नहीं हुईं,
5. हॉस्टल्स के जर्जर हालात को लेकर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.