जयपुर. आम आदमी पार्टी ने रविवार को अडानी मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. आप कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए और जबरदस्ती आगे बढ़ने लगे. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. पुलिस की इस कार्रवाई से कुछ कार्यकर्ताओं को चोट लग गई.
इस घटना में करीब 25 कार्यकर्ता घायल हुए. साथ ही दो कार्यकर्ता को गंभीर चोट लग गई, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया. पुलिस ने आप प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. प्रदर्शन के दौरान विनय मिश्रा ने केंद्र की मोदी सरकार पर अडानी ग्रुप को नियम खिलाफ फायदा पहुंचाने का आरोप लगया.
पढ़ें: AAP Protest Against BJP : अडानी ग्रुप को लाभ देने का आरोप, कल करेंगे बीजेपी मुख्यालय का घेराव
दरअसल, राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आप प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में बीजेपी मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने की तैयारी की गई थी, लेकिन आम आदमी पार्टी मुख्यालय से निकलने के तुरंत बाद ही पुलिस ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक रोक दिया.
पढ़ें: Protest in Barmer: केंद्र सरकार अडानी ग्रुप के खिलाफ जेपीसी की जांच कराए- हरीश चौधरी
आप ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने जिस तरह से अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाया, यह एक बहुत बड़ा घोटाला है. यहां छोटी-छोटी बातों पर विपक्षी नेताओं पर सीबीआई, इनकम टैक्स की रेड करवाते हैं, लेकिन इस घोटाले पर मोदी सरकार बिल्कुल चुप है. उनका नहीं बोलना घोटाले में उनकी हिस्सेदारी दिखाता है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 6 फरवरी को अडानी मामले को लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया था. कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में एलआईसी दफ्तर के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया था. साथ ही इस पूरे मामले की जांच जेपीसी से करवाने की मांग की थी.