आज का पंचांग: आज दिनांक 18 फरवरी 2023 वार शनिवार है. सनातन धर्म पर आधारित पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज की तिथि 13 है. त्रयोदशी का वक्त 20 बजकर 02 मिनट पर होगा. वहीं, नक्षत्र उतराषाढा 17 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. आज का योग 19 बजकर 35 मिनट पर व्यतिपात होगा. पंचांग के अनुसार, करण गर 09 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. चन्द्रमा मकर राशि में होगी.
राहु काल का समय जानिए : सूर्योदय का समय 07 बजकर 08 मिनट का है. सूर्यास्त का वक्त 18 बजकर 22 है. पंचांग के अनुसार, आज दिशा शूल पूर्व की तरफ है. ऋतु शिशिर बंसत रहेगी. गुलीक काल का वक्त 06 बजकर 59 से 08 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. राहु काल का वक्त 09 बजकर 50 से 11 बजकर 15 मिनट तक होगा. वहीं, अभीजित का समय 12 बजकर 18 मिनट से 13 बजकर 04 मिनट तक रहने का अनुमान है. विक्रम सम्वत 2079वां है. शक सम्वत 1944 वां है. युगाब्द 5124 है. सम्वत सर नाम नल है.
पढ़ें: Love Rashifal 18 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का लव राशिफल
चौघड़िया दिन-रात : चौघड़िया दिन और रात का- हिंदू पंचांग के अनुसार, आज चौघड़िया दिन में शुभ 08 :24 से 09:50 तक रहेगा. चंचल 12:41 से 14:07 तक होगा. लाभ का समय 14:07 से 15:32 तक है. अमृत काल 15:32 से 16:58 तक है. वहीं, चौघड़िया रात के बारे बात की जाए तो पंचांग के अनुसार, लाभ का समय 18:23 से 19:58 तक है. शुभ समय 21:32 से 23:06 तक है. अमृत काल 23:06 से 00:41 तक रहेगा. चंचल रहने का वक्त 00:41 से 02:15 तक है. लाभ मिलने का वक्त 05:24 से 06:58 तक है.
पढ़ें: Rashifal 18 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
आज के विशेष योग : वर्ष का 322वां दिन, भद्रा प्रारंभ 20 बजकर 02 मिनट से 30 बजकर 11 मिनट तक पाताल-लोक शुभ पूर्व, शनिप्रदोष, श्री महाशिवरात्रि, सूर्य सायनमीन में 28:05, सौर बंसत ऋतु प्रारंभ है. वैधनाथ जयंती, कृत्तिवासेश्वर दर्शन और पूजन, चतुर्दश ज्योतिर्लिंग पूजा, शिवपूजन, स्थिरयोग सूर्योदय से 17:41 नेपच्युन मीन में 20:37 तक रहेगा. चलिए अब पंचांग के अनुसार वास्तु टिप्स जान लेते हैं. सबसे पहले ध्यान देना है कि धुले कपड़े पूरी रात घर के बाहर न हो. आज शनिवार है तो शनिदेव की पूजा करें.