आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) , 07 जनवरी 2023 दिन शनिवार है. शनिवार का पंचांग माह माघ के साथ-साथ तिथि 01 प्रतिपदा 31:07 से शुरू होगा जो वर्तमान में चंद्र चरण के कृष्ण पक्ष के अंतर्गत है. पंचांग के अनुसार आप अपने उत्सव या किसी नए उद्यम की योजना बनाएं. साथ ही शुभ और अशुभ समय की जांच पंचाग के अनुसार करें. ताकि आप जो नया काम करते हैं या कोई भी काम करने वाले हैं. उस दिन किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़े.
पंचांग के अनुसार सूर्योदय सुबह 07:24 बजे होने की संभावना है. सूर्यास्त का समय शाम 17:49 बजे बताया गया है. चंद्रमा का मिथुन और कर्क राशि में 20:23 बजे तक रहेगी. पुनर्वसु नक्षत्र होगी जो 27:07 बजे तक रहेगा. योग ऐन्द्र 08:53 बजे होगा. करण बालव होगा जो 17:52 तक होगा. आज का दिशा शूल पूर्व की तरफ होगा. चलिए निवारण (उपाय) के बारे में जान लेते हैं. आज उड़द का सेवन करना लाभकारी होगा.
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक प्रभावी रहेगा. पंचांग के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 5:25 बजे से 6:20 बजे तक है. ऋतु शिशिर है. गुलीक काल 07:11 से 08:31 बजे तक होगा. राहु काल 09 बजकर 52 से 11 बजकर 13 तक रहेगा. विक्रम सम्वत 2079 है. शक सम्वत का वर्ष 1944वां है. युगाब्द 5124 है. सम्वत्सर का नाम इस बार नल है.
पढ़ें- Shani Dev Ki Puja: शनिदेव की इस विधि-विधान से करें पूजा, जीवन की हर बाधा होगी दूर
चौघड़िया दिन और रात: पंचांग के अनुसार, चौघड़िया दिन का शुभ समय 08 बजकर 31 से 09 बजकर 52 मिनट तक है. चंचल समय 12 बजकर 33 मिनट से 13 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. लाभ मिलने का वक्त 13:54 से 15:14 तक है. अमृत काल का समय 15:14 से 16:35 तक है. बात करें चौघड़िया रात की तो इसके लाभ का वक्त 17 बजकर 55 से 19 बजकर 35 तक है. शुभ समय 21:14 से 22:54 तक रहेगा. अमृत काल 22:54 से 00:33 तक है. चंचल 00:33 से 02:13 तक होगा. लाभ 05:32 से 07:11 तक रहेगा.
आज के विशेष योग: वर्ष का 280वां दिन, इष्टि है. चलिए वास्तु टिप्स जान लेते हैं. शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं.