आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 06 मार्च 2023 वार सोमवार है. पंचांग के अनुसार इस समय फागुन मास का शुक्ल पक्ष और ऋतु बसंत चल रहा है. आज शुभ तिथि 14 चतुर्दशी 16 बजकर 17 मिनट तक है. बात ग्रह नक्षत्रों की करें तो आज मघा नक्षत्र -24 बजकर 4 मिनट तक है. योग सुकर्मा 20:53 तक, करण वाणिज 16:17 तक, चंद्रमा सिंह राशि में है.
राहुकाल का वक्त: हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्योदय का समय 06:52 और सूर्यास्त 18:32 पर होगा. आज पूर्व की दिशा में शूल है. इसके निवारण के लिए दूध का सेवन सही बताया गया है. वहीं, गुलीक काल 14 बजकर 7 मिनट से 15 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. राहुकाल 8 बजकर 14 मिनट से 9 बजकर 42 मिनट तक होगा. अभिजीत 12 बजकर 15 मिनट से 13 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. विक्रम सम्वत 2079वां है. शक सम्वत 1944वां है. पंचांग के अनुसार, युगाब्द 5124 वां है. सम्वत सर नाम नल है.
चौघड़िया दिन और रात: आज चौघड़िया दिन में अमृत 06:46 से 08:14 तक होगा. शुभ 09:42 से 11:10 तक रहेगा. चंचल 14:07 से 15:35 तक है. लाभ मिलने का वक्त 15:35 से 17:03 तक है. अमृत 17:03 से 18:31 तक है. वहीं, अगर बात करें चौघड़िया रात की तो चंचल 18:31 से 20:03 तक रहेगा. लाभ 23:06 से 00:38 तक है. शुभ वक्त 02:10 से 03:41 तक है. अमृत 03:41 से 05:13 तक रहेगा. चंचल 05:13 से 06:45 तक है.
पढ़ें : Horoscope Weekly : विस्तार में जानिए अपनी राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल
आज के विशेष योग: पंचांग के अनुसार, वर्ष का 337वां दिन है. भद्रा 16:17 से 29:16 तक है. पृथ्वीलोक अशुभ नैर्ऋत्य, जेलपोणी (भद्रा से पहले), होलिका दहन, हुताशनी पूर्णिमा माघीमासम (दक्षिण भारत), रवियोग समाप्त 20:04 तक रहेगा. महेश्वर-वृषदान-सर्वार्तिहर व्रत करिदिन, जैन चौदस है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि ढाल (जेल) पोने का समय सायं 04:17 से पहले का है. चलिए अब वास्तु टिप्स के बारे में जान लेते हैं. आज का वस्तु टिप्स है होली की राख को स्नान करने के बाद अपने माथे और गले पर जरूर लगाएं.