ETV Bharat / state

Aaj ka Panchang: आज के पंचांग में देखें शुभ-अशुभ योग और क्या है अभिजीत मुहुर्त, कैसा बन रहा संयोग

आज के पंचांग के अनुसार (Aaj ka Panchang) देखें कैसा बन रहा ग्रह नक्षत्रों का योग और क्या है आज का अभिजीत मुहूर्त.

Aaj ka Panchang
Aaj ka Panchang
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:56 AM IST

आज का पंचाग (Aaj ka Panchang): आज दिनांक 26 मार्च 2023 है. पंचांग के अनुसार वार रविवार है. तिथी 05 पंचमी 16:33 तक है. इस समय शुक्ल पक्ष चल रहा है. माह की बात करें तो चैत्र है. हिंदू पंचांग के अनुसार, नक्षत्र कृतिका चल रहा है, जो 14:00 तक है. योग प्रीति 23:31 है. करण बालव 16:33 है. आज चन्द्रमा वृषभ राशि में प्रवेश करेगा. चलिए जानते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त का समय और राहुल काल से लेकर चौघड़िया दिन-रात का. साथ ही निवारण और उपाय.

आज के पंचांग के अनुसार, सूर्योदय सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 18 बजकर 37 मिनट पर होगा. वहीं, आज का दिशा शूल पश्चिम की तरफ है. इसके निवारण के लिए उपाय है कि जौं का सेवन करें. अब बात करते हैं कौन सी ऋतु चल रही है. पंचांग के अनुसार ऋतु बंसत ऋतु चल रही है. गुलीक काल 15:36 से 17:07 तक रहेगा. राहु काल 17:07 से 18:39 तक होगा.

हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर कहा जाता है. उसके अनुसार, आज अभिजीत मुहूर्त 12:08 से 12:57 तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.

पढ़ें : Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का आज पांचवां दिन, जानें स्कंदमाता की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

चौघड़िया दिन-रात का: दिन का चौघड़िया का चंचल 07:58 से 09:30 तक है. इसमें लाभ 09:30 से 11:01 तक मिलेगा, अमृत काल 11:01 से 12:33 तक. शुभ समय 14:04 से 15:36 तक. वहीं, पंचांग के अनुसार आज चौघड़िया दिन का दोबारा चंचल नहीं रहेगा. चौघड़िया रात का लाभ 02:01 से 03:29 तक, शुभ 18:39 से 20:07 तक. अमृत काल 20:07 से 21:36 तक, चंचल 21:36 से 23:04 तक है. दोबारा शुभ 04:57 से 06:26 तक है.

पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : इन 6 राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा, लेकिन इन राशियों के लिए निराशाजनक

आज के विशेष योग: वर्ष का 005वां दिन है. पंचांग के अनुसार, कल्पादि, श्री पंचमी, रवियोग प्रारंभ 14:00 डोलोत्सव, पंचरात्रव्रत (एकभुक्त), नागपंचमी (देशाचार), मेवाड़ उत्सव पूर्ण, गुरु हरगोविन्द सिंह पुण्यदिवस (प्रा.मत), लक्ष्मी -सौभाग्य व्रत है. पंचांग के अनुसार आज का वास्तु टिप्स है. पूजन में प्रयोग होने वाली रोली या कुमकुम से पूजा स्थल के दरवाजों की दोनों तरफ स्वास्तिक बनाएं.

आज का पंचाग (Aaj ka Panchang): आज दिनांक 26 मार्च 2023 है. पंचांग के अनुसार वार रविवार है. तिथी 05 पंचमी 16:33 तक है. इस समय शुक्ल पक्ष चल रहा है. माह की बात करें तो चैत्र है. हिंदू पंचांग के अनुसार, नक्षत्र कृतिका चल रहा है, जो 14:00 तक है. योग प्रीति 23:31 है. करण बालव 16:33 है. आज चन्द्रमा वृषभ राशि में प्रवेश करेगा. चलिए जानते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त का समय और राहुल काल से लेकर चौघड़िया दिन-रात का. साथ ही निवारण और उपाय.

आज के पंचांग के अनुसार, सूर्योदय सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 18 बजकर 37 मिनट पर होगा. वहीं, आज का दिशा शूल पश्चिम की तरफ है. इसके निवारण के लिए उपाय है कि जौं का सेवन करें. अब बात करते हैं कौन सी ऋतु चल रही है. पंचांग के अनुसार ऋतु बंसत ऋतु चल रही है. गुलीक काल 15:36 से 17:07 तक रहेगा. राहु काल 17:07 से 18:39 तक होगा.

हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर कहा जाता है. उसके अनुसार, आज अभिजीत मुहूर्त 12:08 से 12:57 तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.

पढ़ें : Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का आज पांचवां दिन, जानें स्कंदमाता की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

चौघड़िया दिन-रात का: दिन का चौघड़िया का चंचल 07:58 से 09:30 तक है. इसमें लाभ 09:30 से 11:01 तक मिलेगा, अमृत काल 11:01 से 12:33 तक. शुभ समय 14:04 से 15:36 तक. वहीं, पंचांग के अनुसार आज चौघड़िया दिन का दोबारा चंचल नहीं रहेगा. चौघड़िया रात का लाभ 02:01 से 03:29 तक, शुभ 18:39 से 20:07 तक. अमृत काल 20:07 से 21:36 तक, चंचल 21:36 से 23:04 तक है. दोबारा शुभ 04:57 से 06:26 तक है.

पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : इन 6 राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा, लेकिन इन राशियों के लिए निराशाजनक

आज के विशेष योग: वर्ष का 005वां दिन है. पंचांग के अनुसार, कल्पादि, श्री पंचमी, रवियोग प्रारंभ 14:00 डोलोत्सव, पंचरात्रव्रत (एकभुक्त), नागपंचमी (देशाचार), मेवाड़ उत्सव पूर्ण, गुरु हरगोविन्द सिंह पुण्यदिवस (प्रा.मत), लक्ष्मी -सौभाग्य व्रत है. पंचांग के अनुसार आज का वास्तु टिप्स है. पूजन में प्रयोग होने वाली रोली या कुमकुम से पूजा स्थल के दरवाजों की दोनों तरफ स्वास्तिक बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.