ETV Bharat / state

Aaj ka Panchang: आज के पंचांग में देखें शुभ-अशुभ योग और क्या है अभिजीत मुहुर्त, कैसा बन रहा संयोग - rajasthan hindi news

आज के पंचांग के अनुसार (Aaj ka Panchang) आज अभिजीत मुहूर्त 12:09 से 12:58 तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.

Aaj ka Panchang
Aaj ka Panchang
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:12 AM IST

आज का पंचाग (Aaj ka Panchang): आज दिनांक 24 मार्च 2023 है. पंचांग के अनुसार वार शुक्रवार है. तिथी 03 तृतिया 16:59 तक है. इस समय शुक्ल पक्ष चल रहा है. माह की बात करें तो चैत्र है. हिंदू पंचांग के अनुसार, नक्षत्र अश्विनी चल रहा है, जो 13:21 तक है. योग वैधृति 25:42 है. करण गर 17:00 है. आज चन्द्रमा मेष राशि में प्रवेश करेगा. चलिए जानते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त का समय और राहुल काल से लेकर चौघड़िया दिन-रात का. साथ ही निवारण और उपाय.

आज के पंचांग के अनुसार, सूर्योदय सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 18 बजकर 38 मिनट पर होगा. वहीं, आज का दिशा शूल पश्चिम की तरफ है. इसके निवारण के लिए उपाय है कि जौं का सेवन करें, सारे दोष दूर हो जाएंगे. अब बात करते हैं कौन सी ऋतु चल रही है. पंचांग के अनुसार ऋतु बंसत ऋतु चल रही है. गुलीक काल 07:59 से 09:31 तक रहेगा. राहु काल 11:05 से 12:33 तक होगा.

हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर कहा जाता है. उसके अनुसार, आज अभिजीत मुहूर्त 12:09 से 12:58 तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.

पढ़ें: शुक्रवार को शुक्र दोष से निवारण के लिए करें ये काम, मां लक्ष्मी की पूजा से संकट होंगे दूर

चौघड़िया दिन-रात का: दिन का चौघड़िया का चंचल 06:29 से 07:59 तक है. इसमें लाभ 07:59 से 09:31 तक मिलेगा, अमृत काल 09:31 से 11:02 तक. शुभ समय 12:33 से 14:05 तक. वहीं, दोबारा चंचल 17:07 से 18:38 तक है. चौघड़िया रात का लाभ 21:36 से 23:04 तक, शुभ 00:33 से 02:02 तक. अमृत काल 02:02 से 03:30 तक, चंचल 03:30 से 04:59 तक है.

आज के विशेष योग: वर्ष का 003 दिन, भद्रा प्रारंभ 28:36 से दिनांक 25/03/2023 को 16:23 तक स्वर्ग-लोक शुभ पश्चिम, मत्स्य जयंती, गणगौर (राज.), गौरी-आन्दोलन. तृतीया मनोरथ तृतीया व्रत, मन्वादि, सारहुल, रमजान प्रारंभ (मु.मास9), रवियोग प्रारंभ 13:31, राजयोग 13:21 से 17:00, अरुंधती व्रत-पूजन, मेला गणगौर, मेवाड़ उत्सव प्रारंभ (3 दिन उदयपुर), ईश्वर-गौरी विसर्जन, वैधृति पुण्यम् है. पंचांग के अनुसार आज का वास्तु टिप्स है. नवरात्रि में रोली या कुमकुम रोज मस्तक पर लगाएं.

आज का पंचाग (Aaj ka Panchang): आज दिनांक 24 मार्च 2023 है. पंचांग के अनुसार वार शुक्रवार है. तिथी 03 तृतिया 16:59 तक है. इस समय शुक्ल पक्ष चल रहा है. माह की बात करें तो चैत्र है. हिंदू पंचांग के अनुसार, नक्षत्र अश्विनी चल रहा है, जो 13:21 तक है. योग वैधृति 25:42 है. करण गर 17:00 है. आज चन्द्रमा मेष राशि में प्रवेश करेगा. चलिए जानते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त का समय और राहुल काल से लेकर चौघड़िया दिन-रात का. साथ ही निवारण और उपाय.

आज के पंचांग के अनुसार, सूर्योदय सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 18 बजकर 38 मिनट पर होगा. वहीं, आज का दिशा शूल पश्चिम की तरफ है. इसके निवारण के लिए उपाय है कि जौं का सेवन करें, सारे दोष दूर हो जाएंगे. अब बात करते हैं कौन सी ऋतु चल रही है. पंचांग के अनुसार ऋतु बंसत ऋतु चल रही है. गुलीक काल 07:59 से 09:31 तक रहेगा. राहु काल 11:05 से 12:33 तक होगा.

हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर कहा जाता है. उसके अनुसार, आज अभिजीत मुहूर्त 12:09 से 12:58 तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.

पढ़ें: शुक्रवार को शुक्र दोष से निवारण के लिए करें ये काम, मां लक्ष्मी की पूजा से संकट होंगे दूर

चौघड़िया दिन-रात का: दिन का चौघड़िया का चंचल 06:29 से 07:59 तक है. इसमें लाभ 07:59 से 09:31 तक मिलेगा, अमृत काल 09:31 से 11:02 तक. शुभ समय 12:33 से 14:05 तक. वहीं, दोबारा चंचल 17:07 से 18:38 तक है. चौघड़िया रात का लाभ 21:36 से 23:04 तक, शुभ 00:33 से 02:02 तक. अमृत काल 02:02 से 03:30 तक, चंचल 03:30 से 04:59 तक है.

आज के विशेष योग: वर्ष का 003 दिन, भद्रा प्रारंभ 28:36 से दिनांक 25/03/2023 को 16:23 तक स्वर्ग-लोक शुभ पश्चिम, मत्स्य जयंती, गणगौर (राज.), गौरी-आन्दोलन. तृतीया मनोरथ तृतीया व्रत, मन्वादि, सारहुल, रमजान प्रारंभ (मु.मास9), रवियोग प्रारंभ 13:31, राजयोग 13:21 से 17:00, अरुंधती व्रत-पूजन, मेला गणगौर, मेवाड़ उत्सव प्रारंभ (3 दिन उदयपुर), ईश्वर-गौरी विसर्जन, वैधृति पुण्यम् है. पंचांग के अनुसार आज का वास्तु टिप्स है. नवरात्रि में रोली या कुमकुम रोज मस्तक पर लगाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.