शाहपुरा (जयपुर). जिले में शाहपुरा के निकट खटकड़ गांव में एक युवक सूखे कुएं में गिर गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतक युवक रूप सिंह खटकड़-अजमेरी गांव का रहने वाला था. बता दें कि खेत में घुसे मवेशियों को बाहर निकालने के दौरान पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है.
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया. जानकारी के अनुसार खटकड़ निवासी रूप सिंह राजपूत बीती रात अपने खेत की देखभाल कर रहा था. इसी दौरान खेत में कुछ मवेशी घुस गए. खेत में घुसे मवेशियों को रूपसिंह बाहर निकालने का प्रयास करने लगा.
इसी दौरान अंधेरा होने की वजह से उसे कुआं दिखाई नहीं दिया और उसका पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा. हादसे में रूपसिंह की मौत हो गई. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. जहां, युवक के कुएं में गिरने की सूचना फैलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
पढ़ें: बाड़मेरः बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर
इसके अलावा सूचना पाकर अजीतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में गिरे युवक को बाहर निकलवाया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.