जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में लो फ्लोर बस की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. रविवार को जयपुर में अहिंसा सर्किल के पास अशोक मार्ग पर लो फ्लोर बस ने एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई- रिक्शा में सवार महिला उछलकर दूर जा गिरी. सड़क पर गिरने के बाद महिला का सिर कुचल गया. जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना साउथ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने पर्यटक महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
थाना साउथ के एसआई राज किरण के मुताबिक ई-रिक्शा में बैठी 35 वर्षीय पर्यटक महिला निशा यादव की मौत हो गई है. बता दें कि निशा मुलत: पंजाब की रहने वाली थी. वह पंजाब से जयपुर घूमने आई हुई थी. सुबह करीब 11.30 बजे महिला को ई- रिक्शा में बैठते समय नजदीक से गुजर रही लो फ्लोर बस ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद महिला सिर के बल सड़क पर गिर गई, जिससे सिर लो फ्लोर बस की टायर से कुचल गया. खून ज्यादा बह जाने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें Fake SIM racket busted: राजस्थान एटीएस ने फर्जी सिम जारी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
दुर्घटना के बाद थाना साउथ पुलिस महिला को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंची, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने महिला के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही परिजनों को महिला को मौत की सूचना दे दी गई है. पुलिस के अनुसार महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर, उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने लो फ्लोर बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि महिला अपनी तीन बहनों के साथ जयपुर घूमने के लिए आई थी. सुबह जयपुर घूमने के लिए बच्चों और बहनों को ई रिक्शा में बिठाने के दौरान जब निशा खुद बैठने लगी तभी यह घटना हो गई.