झालावाड़. जिले के मनोहरथाना कस्बे के अंबा का पूरा गांव में रहने वाली एक प्रसूता ने गुरुवार को नवजात बालिका को एंबुलेंस में ही जन्म दे दिया. खास बात यह रही कि नवजात बालिका की किलकारी महिला को उसके गांव से लेकर आ रही सामुदायिक केंद्र की 108 एंबुलेंस में सुनाई दी. जहां पर प्रसव करवाने के लिए मात्र पुरुष ईएमटी नर्सिंग स्टाफ ही मौके पर मौजूद था. एंबुलेंस में मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने महिला की तीव्र प्रसव पीड़ा को भांपते हुए परिजनों की सहायता से सड़क के किनारे एंबुलेंस खड़ी कर प्रसव करवा दिया.
फिलहाल नवजात बालिका व उसकी मां अर्थात जच्चा व बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. जिन्हें बाद में मनोहर थाना के सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मनोहरथाना के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मुकेश बंसल ने बताया कि गुरुवार सुबह को मनोहरथाना सीएचसी पर अंबा का पूरा गांव से किसी ने 108 एंबुलेंस की सहायता मांगी. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि गांव एक 24 वर्षीय प्रसूता ममता बाई को प्रसव पीड़ा हो रही है. इसके बाद मौके से तुरंत 108 एंबुलेंस को गांव के लिए रवाना किया गया. नर्सिंग स्टाफ के मौके पर पहुंचने के बाद गांव से सीएचसी ले जाते समय महिला ने 108 एंबुलेंस में ही एक नवजात बालिका को जन्म दिया है.
108 एंबुलेंस में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ अमृत लाल लोधा ने महिला को रास्ते में ही तीव्र प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों की सहायता से प्रसव करवा दिया. फिलहाल नवजात बालिका तथा उसकी मां को मनोहर थाना के सीएचसी केंद्र पर भर्ती करवाया गया. जहां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं परिजनों ने समय रहते नर्सिंग स्टाफ की सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव करवाए जाने पर खुशी जताई है. बता दें कि झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में भी कुछ दिन पहले पूर्व गांव की एक प्रसूता ने भी अस्पताल में ले जाते समय 108 एंबुलेंस में ही नवजात बालिका को जन्म दिया था. उसका प्रसव भी एंबुलेंस में मौजूद पुरुष कर्मचारी ने ही करवाया था.
पढ़ें दर्द से कराह रही थी महिला, 108 एंबुलेंस में पुरुष कर्मियों ने करवाया प्रसव, पढ़ें पूरी खबर