ETV Bharat / state

चैन स्नैचिंग के आरोपी ने स्मैक के लिए हवालात में किया हंगामा, खुद को पहुंचाई चोट

चैन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने स्मैक के लिए हवालात (miscreant created a ruckus for smack) में हंगामा करते हुए खुद को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

miscreant caught in the case of chain snatching,  miscreant created a ruckus in the lockup
आरोपी ने स्मैक के लिए हवालात में किया हंगामा.
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 5:38 PM IST

जयपुर. स्मैक के नशे के आदी एक बदमाश ने राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाने के हवालात में उत्पात मचाया. बदमाश ने हवालात की दीवार और खिड़की से रगड़ लगाकर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस ने आनन-फानन में उसका निजी अस्पताल में उपचार करवाया. शनिवार को बदमाश के खिलाफ खुदकुशी का प्रयास करने का मुकदमा वैशाली नगर थाने में दर्ज किया गया है.

वैशाली नगर थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि चैन स्नैचिंग के एक पुराने मुकदमे में 13 जून को सोहेल उर्फ भुट्टा को गिरफ्तार किया गया था. वह स्मैक का नशा करने का आदी है. वह 14 जून को देर रात अपना शरीर हवालात की दीवारों और खिड़की के नुकीले हिस्से से रगड़कर खुद को नुकसान पहुंचाने लगा. इस दौरान वह लगातार स्मैक देने की मांग करते हुए चिल्ला रहा था. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात से बाहर निकालकर पास में स्थित मरूधर अस्पताल में उसका उपचार करवाया. अगले दिन उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वैशाली नगर थाने के एएसआई सुनील कुमार की रिपोर्ट पर सोहेल उर्फ भुट्टा के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मामला थाने में दर्ज किया गया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोहेल उर्फ भुट्टा ने स्मैक की लत पूरा करने का दबाव बनाने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने और खुदकुशी का प्रयास किया.

पढ़ेंः Jhalawar Honey Trap Case : व्यापारी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे 10 लाख, तीन गिरफ्तार

चोरी, लूट और चैन स्नैचिंग के 30 मुकदे दर्जः पुलिस के अनुसार सोहेल उर्फ भुट्टा के खिलाफ राजधानी जयपुर के अलग-अलग थानों में चोरी, लूट और चैन स्नैचिंग के करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं. उसे चैन स्नैचिंग के करीब ढाई महीने पुराने एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था. इसी दौरान हवालात में उसने स्मैक के खातिर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए खुदकुशी का प्रयास किया था.

मॉर्निंग वॉक के दौरान बुजुर्ग की तोड़ी थी चैनः वैशाली नगर पुलिस के अनुसार. 30 मार्च को चित्रकूट इलाके की प्रिंस रोड निवासी अशोक घाटीवाला ने वैशाली नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि वे 29 मार्च को सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. इस दौरान दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चैन तोड़ ली. इसी मामले में पुलिस ने 13 जून को सोहेल उर्फ भुट्टा को गिरफ्तार किया था.

जयपुर. स्मैक के नशे के आदी एक बदमाश ने राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाने के हवालात में उत्पात मचाया. बदमाश ने हवालात की दीवार और खिड़की से रगड़ लगाकर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस ने आनन-फानन में उसका निजी अस्पताल में उपचार करवाया. शनिवार को बदमाश के खिलाफ खुदकुशी का प्रयास करने का मुकदमा वैशाली नगर थाने में दर्ज किया गया है.

वैशाली नगर थानाधिकारी शिवनारायण ने बताया कि चैन स्नैचिंग के एक पुराने मुकदमे में 13 जून को सोहेल उर्फ भुट्टा को गिरफ्तार किया गया था. वह स्मैक का नशा करने का आदी है. वह 14 जून को देर रात अपना शरीर हवालात की दीवारों और खिड़की के नुकीले हिस्से से रगड़कर खुद को नुकसान पहुंचाने लगा. इस दौरान वह लगातार स्मैक देने की मांग करते हुए चिल्ला रहा था. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात से बाहर निकालकर पास में स्थित मरूधर अस्पताल में उसका उपचार करवाया. अगले दिन उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वैशाली नगर थाने के एएसआई सुनील कुमार की रिपोर्ट पर सोहेल उर्फ भुट्टा के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मामला थाने में दर्ज किया गया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोहेल उर्फ भुट्टा ने स्मैक की लत पूरा करने का दबाव बनाने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने और खुदकुशी का प्रयास किया.

पढ़ेंः Jhalawar Honey Trap Case : व्यापारी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे 10 लाख, तीन गिरफ्तार

चोरी, लूट और चैन स्नैचिंग के 30 मुकदे दर्जः पुलिस के अनुसार सोहेल उर्फ भुट्टा के खिलाफ राजधानी जयपुर के अलग-अलग थानों में चोरी, लूट और चैन स्नैचिंग के करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं. उसे चैन स्नैचिंग के करीब ढाई महीने पुराने एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था. इसी दौरान हवालात में उसने स्मैक के खातिर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए खुदकुशी का प्रयास किया था.

मॉर्निंग वॉक के दौरान बुजुर्ग की तोड़ी थी चैनः वैशाली नगर पुलिस के अनुसार. 30 मार्च को चित्रकूट इलाके की प्रिंस रोड निवासी अशोक घाटीवाला ने वैशाली नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि वे 29 मार्च को सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. इस दौरान दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चैन तोड़ ली. इसी मामले में पुलिस ने 13 जून को सोहेल उर्फ भुट्टा को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.