जयपुर. राजधानी के चाकसू क्षेत्र नेशनल हाईवे 12 पर गुरूवार को सुबह रोडवेज बस और टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद मौके पर बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. गनीमत रही कि हादसे में फिलहाल हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन बस कन्डेक्टर और टेंपो चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल अलसुबह चाकसू के कौथुन पुलिया के पास गलत दिशा में चल रहा टेंपो सामने आ रही बस में जा घुसा. आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया. वहीं रोडवेज बस का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद रोडवेज बस में सवार यात्रियों में एकबारगी चीख पुकार मच गई. हर कोई अपने परिचितों को संभालते नजर आया. हादसे में बस का कन्डेक्टर और टेंपो चालक की गंभीर घायल है. तो वही रोडवेज बस में सवार अन्य सवारियों को कोई चोट नहीं लगी है और सभी सकुशल बताए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि जयपुर से टोंक की तरफ जा रही रोडवेज बस तो सामने से गलत दिशा में चल रहे टेंपो चालक की लापरवाही से ये भीषण सड़क हादसा हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन हादसे में दोनों वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद हाइवे के एक तरफ जाम लग गया. जिसके चलते वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
वहीं हादसे की सूचना मिलने पर चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे के किनारे कर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल चाकसू पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.