जयपुर. राजधानी जयपुर में घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. आपसी झगड़े के बाद पति ने पत्नी पर पेचकस से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. फिर उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच मौका पाकर पति अस्पताल से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और उसके बाद घर पहुंचकर मौका मुआयना किया. फिलहाल महिला का शव सवाई मानसिंह अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है. यह घटना जयपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की स्वामी बस्ती की है. शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह के अनुसार, स्वामी बस्ती निवासी ममता स्वामी की पति कानाराम स्वामी ने पेचकस से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद से वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही हैै.
एफएसएल पहुंची मौके पर साक्ष्य जुटाए : इस घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थाने की एक टीम स्वामी बस्ती स्थित कानाराम और ममता के घर पहुंची. जहां वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मौका मुआयना कर एफएसएल को बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. वारदात में प्रयुक्त पेचकस को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
आए दिन आपस में होता था झगड़ा : थानाधिकारी दिलीप सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि कानाराम और ममता के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता था. सोमवार रात को भी किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि रात करीब 1 बजे कानाराम ने पेचकस से ममता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद लहूलुहान हालत में उसे लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया. इस बीच कानाराम वहां से फरार हो गया.
पढ़ें कोटा में रिश्तों का कत्ल : पति ने चाकू के वार से की पत्नी की हत्या, सामने आई ये बड़ी वजह
परिजनों को दी सूचना, शव मोर्चरी में रखवाया : पुलिस ने इस घटना की जानकारी ममता के परिजनों को दी है. फिलहाल उसका शव सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस आरोपी पति कानाराम की तलाश में जुटी है. उसके छुपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.