जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा कुछ दिन पहले बाड़मेर से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस मुस्ताक अली के बैंक खातों में धनराशि जमा कराने वाले एक अन्य आरोपी को बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया है. आगरा से गिरफ्तार किया गया आरोपी लोकल बिटकॉइन का काम करता है. आरोपी ने पाकिस्तान हैंडलिंग एजेंसी के अधिकारियों के इशारों पर पाकिस्तानी जासूस मुस्ताक अली के बैंक खातों में धनराशि जमा कराई थी. राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा अब तक इस पूरे प्रकरण में 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है.
पाकिस्तान हैंडलिंग एजेंसी के अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ी हुई सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने वाले पाकिस्तानी जासूस मुस्ताक अली से राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित पंचशील कॉलोनी से आदित्य सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: जयपुर में बड़ा हादसाः निर्माणाधीन मकान ढहा, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला, राहत कार्य जारी
ये भी पढ़ें: भरतपुर से राम मंदिर निर्माण के लिए जाने वाले गुलाबी पत्थर पर रोक, 25 ट्रक जब्त
आरोपी आदित्य सिंह द्वारा पाकिस्तान हैंडलिंग एजेंसी के अधिकारियों के इशारे पर मुस्ताक अली के बैंक खाते में ऑनलाइन के माध्यम से 10 हजार रुपए की धनराशि जमा करवाई गई. राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा आदित्य सिंह को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. प्रकरण में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस मुस्ताक अली, मीरा खान और आदित्य सिंह से लगातार पूछताछ जा रही है.