जयपुर. पुलिस और सरकार भले ही दावा कर रही है कि संगठित अपराधियों की कमर तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है. इसके बावजूद बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी जयपुर में भी लोगों को रंगदारी के लिए धमकाने का सिलसिला जारी है. अब एक डॉक्टर को 50 लाख की रंगदारी के लिए वाट्सएप कॉल के जरिए धमकाने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
जवाहर सर्किल थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण के अनुसार, मालवीय नगर के सेक्टर-5 में रहने वाले डॉक्टर सुनीत शाह ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 24 अगस्त को दोपहर में उनके मोबाइल नंबर पर किसी अनजान (विदेशी) नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का आदमी बताते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि कल दोपहर यानी 25 अगस्त 2 बजे तक 50 लाख रुपए तैयार रखना, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहना. उनकी रिपोर्ट के आधार पर अंजान शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई फूलचंद को सौंपी गई है.
हर एंगल से की जा रही है जांच : पुलिस का कहना है कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिस नंबर से डॉक्टर को धमकी वाला कॉल आया है. उसका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले का हर एंगल से अनुसंधान किया जा रहा है. दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.