जयपुर. राजधानी के रेनवाल क्षेत्र के डूंगरीखुर्द के पास एनीकट में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. करीब तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सिविल डिफेंस की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाल लिया. बालक भैंस को बाहर निकालने के लिए पानी में उतर गया था, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि पानी में डूबने से राकेश बावरिया (11) पुत्र हरेदव निवासी बावड़ी गोपीनाथ की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे घटना की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जयपुर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव पानी से निकाल लिया गया. शव को रेनवाल के उप जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, रविवार सुबह पोस्टमार्टम होगा.
पढ़ेंः Bharatpur Children Death : घर से खेलने निकले दो बच्चों की सुजान गंगा नहर में डूबने से मौत,
बता दें कि बारिश के पानी को रोकने के लिए यह एनीकट बनाया हुआ है. पंचायत ने इसकी पाल बनवाई थी, इसकी करीब 300 फुट चौड़ाई व 500 फुट लंबाई है. एनीकट में करीब चार फीट पानी भरा हुआ था. सुभाष व विकास ने बताया कि करीब 4 बजे वे एनीकट के पास चल रहे थे. इस दौरान राकेश एनीकट की पाल पर चढ़कर पानी की तरफ उतर गया, पानी में उसकी भेंस थी. थोड़ी ही देर में उसके चिल्लाने की आवाज आई. इस पर पाल पर चढ़कर देखा तो राकेश डूब रहा था. उन्होंने बताया कि हमने घटना के बारे में परिजनों को बताया.