जयपुर. देशभर में सीआरपीएफ का 85वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी जयपुर में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से सीआरपीएफ का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. गुरुवार को आरएएफ 83 बटालियन और सीआरपीएफ 246 वीं बटालियन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ के देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की. बटालियन क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली. कमांडेंट ने सभी जवानों और अधिकारियों को शुभकामनाएं दी.
1939 में हुई थी स्थापनाः देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की अहम भूमिका मानी जाती है. सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को हुई थी. उस समय सीआरपीएफ का नाम क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस हुआ करता था. देश के आजादी के बाद इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया गया था. सीआरपीएफ को 84 वर्ष पूरे हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें - भरतपुरः CRPF जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर किया सड़क जाम
रैपिड एक्शन फोर्स 3 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुनहरे इतिहास को याद करते हुए जवानों के साहस और देश हित में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा की. साथ ही जवानों को देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से दी जा रही ड्यूटी और कार्यों की सराहना की. साथ ही भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की रणनीति पर विचार करने और देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया.
खेल प्रतियोगिता भी हुई आयोजितः सीआरपीएफ की स्थापना दिवस के अवसर पर कैंपस परिसर में पौधरोपण भी किया गया. सभी अधिकारियों और जवानों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली. इसके साथ ही वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विजेता टीम और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में नायला स्थित सीआरपीएफ 246 वीं बटालियन में भी स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया.