ETV Bharat / state

खाकी के बेड़े में बड़ा फेरबदलः वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां लगाया - वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस

राजस्थान में खाकी के बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए पुलिस के मुखिया ने रविवार को वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए है. इनमें ज्यादातर वे हैं जो तीन साल या इससे ज्यादा समय से एक ही जिले में तैनात थे. ऐसे अधिकारियों के तबादले के लिए निर्वाचन विभाग ने निर्देश दिए थे.

82 RPS officers transferred in Rajasthan by Rajasthan Police
खाकी के बेड़े में बड़ा फेरबदलः वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां लगाया
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 4:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान में खाकी के बेड़े में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है. निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई डेडलाइन खत्म होने से एक दिन पहले पुलिस महकमे में वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस संबंध में डीजीपी उमेश मिश्रा ने रविवार को आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि पिछले महीने निर्वाचन आयोग ने सरकार को निर्देश जारी किए थे कि तीन साल या इससे अधिक समय से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का वहां से तबादला किया जाए. इस साल के आखिरी में होने वाले चुनाव के चलते निर्वाचन विभाग ने यह निर्देश जारी किए थे और इसके लिए 31 जुलाई डेडलाइन तय की गई. संभावना जताई जा रही है कि आज रात या कल सुबह तक कई और अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं.

पढ़ें: राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में फिर हुआ बदलाव, 14 RAS के तबादले, जिसमें 9 एपीओ को मिली पोस्टिंग

रविवार को जारी तबादला सूची के अनुसार आदित्य पूनिया को एसीपी, आमेर, अजीत पाल को सीओ, एससी-एसटी सेल, (सीकर), आलोक कुमार सैनी को सहायक कमांडेंट, पांचवी बटालियन, आरएसी (जयपुर), अमर सिंह को सीओ, सीआईडी, एसएसबी (कोटा), अनिल सारण को सीओ, रामसर (बाड़मेर), अनूप सिंह को सीओ, एससी-एसटी सेल (कोटा शहर), अरविंद विश्नोई को सीआईडी सीबी, पुलिस मुख्यालय (जयपुर), बाबूलाल मीणा को सीओ धौलपुर (ग्रामीण), दरजाराम बोस को सीओ, मांडल (भीलवाड़ा), दीपक गर्ग को सीओ, सीआईडी एसएसबी, मुख्यमंत्री सुरक्षा (जयपुर), दीपक खंडेलवाल को सवाई माधोपुर (शहर), दीपचंद को सीओ सुजानगढ़ (चूरू) देरावर सिंह सोढा को सीओ, आबकारी विभाग लगाया गया है.

धर्म चंद विश्नोई को सीईओ, डीडवाना (नागौर), डूंगर सिंह चुंडावत को सीओ, सलूंबर (उदयपुर), गिरधर सिंह को सीओ, साइबर क्राइम (जैसलमेर), गोपाल लाल खटीक को सीओ, सीमलवाडा (डूंगरपुर), हेमंत कुमार को सहायक कमांडेंट, हाडी रानी महिला बटालियन (अजमेर), हिमांशु शर्मा को सीओ बीकानेर (शहर), जय सिंह को एसीपी, सदर, जयपुर, जयप्रकाश को सीओ तारानगर (चूरू), जरनैल सिंह को सीओ किशनगढ़ ग्रामीण (अजमेर), झाबरमल यादव को एसीपी यातायात, जयपुर दक्षिण लगाया गया है.

कालूराम वर्मा को सीओ, गंगधार (झालावाड़), कमल प्रसाद मीणा को सीओ, लक्ष्मणगढ़ (अलवर), किशन सिंह राठौड़ को सीओ, आबकारी विभाग, लादूराम विश्नोई को सीओ, गंगापुर (भीलवाड़ा), लक्ष्मण राम को सीओ, भीलवाड़ा सदर, महेंद्र कुमार को सीओ, बाड़ी (धौलपुर) और मजीद खान को सीओ, आबकारी विभाग, बीकानेर लगाया गया है.इसी प्रकार मनोज कुमार गुप्ता को सीओ भवानीमंडी (झालावाड़), मुनेश कुमार को सीओ, तिजारा (भिवाड़ी), नानालाल सालवी को सीओ, घाटोल (बांसवाड़ा) लगाया गया है.

नंदलाल सैनी को सीओ, जेडीए, जयपुर, नरेंद्र कुमार पारीक को एसीपी, रामगंज, जयपुर, नेत्रपाल सिंह राव को सीओ, छबड़ा, बारां, पवन कुमार भदोरिया को सीओ, सरदारशहर, चूरू, पूजा नागर को सीओ, साइबर क्राइम, बारां, प्रवेंद्र सिंह महला को सीओ, हिंडौन सिटी, करौली, प्रेम बहादुर निर्भय को सीओ, महवा, दौसा, पुष्पेंद्र सिंह ज्वाला को सीओ, एससी-एसटी सेल, हनुमानगढ़, रजत विश्नोई को सीईओ, गिरवा, उदयपुर, राजेश कुमार जांगिड़ को एसीपी, शास्त्री नगर, जयपुर, राजेश कुमार शर्मा को सीओ, अलवर ग्रामीण, राम सिंह जाट को सीओ, बानसूर, अलवर, रामावतार को एसीपी, कंट्रोल रूम, जयपुर, रामचंद्र को सीओ, अजमेर दक्षिण, रमेश तिवारी को सीओ, एससी-एसटी सेल, टोंक, रामप्रताप विश्नोई को सीओ, फतेहपुर (सीकर), रणवीर सिंह मीणा को एसीपी, आदर्श नगर, जयपुर लगाया गया है.

पढ़ें: राजस्थान के पुलिस महकमे में एक सप्ताह में दूसरी बार हुआ बड़ा बदलाव, 25 RPS अफसरों के तबादले

रमेश चंद माचरा को सीओ, जीआरपी, बीकानेर, रिछपाल मीणा को सीओ, एससी-एसटी सेल, कोटा ग्रामीण, रूपसिंह इंदा को, सीओ, फागी (जयपुर ग्रामीण), संदीप सिंह को सीओ, एससी-एसटी सेल, डूंगरपुर, संग्राम सिंह भाटी को सीओ, एसीबी, बाड़मेर, संजय सिंह चंपावत को सीओ, केकड़ी, अजमेर, श्रवण कुमार झोरड़ को सीओ, संगरिया (हनुमानगढ़), सुभाष चंद पूनिया को सहायक कमांडेंट, 10वीं बटालियन, आरएसी, बीकानेर, सुभाष गोदारा को सीओ, भादरा, हनुमानगढ़, सुखदेव सिंह को सीओ-एससी-एसटी सेल, बीकानेर लगाया गया है. इसी तरह सुखराम बिश्नोई को सीओ, चौहटन (बाड़मेर) लगाया गया है.

सुरेश कुमार कुड़ी को सीओ, किशनगढ़बास (भिवाड़ी), सुरेश शर्मा को सीओ, सीकर शहर, श्योराजमल मीणा को सीओ, प्रतापगढ़, तपेंद्र मीणा को सीओ, डूंगरपुर, उदय सिंह मीणा को सीओ, राजगढ़ (अलवर), विजय सेहरा को सीओ एससी-एटीटी सेल, झालावाड़, प्रमोद शर्मा को सीओ, मेड़ता सिटी (नागौर), कैलाश जिंदल को एसीपी चौमू, रामेश्वर लाल को सीओ, डेगाना (नागौर) निहाल सिंह को एसीपी, ट्रैफिक, जयपुर (दक्षिण) लगाया गया है.

पढ़ें: RPS officers Transfer : सरकार ने बदले एएसपी रैंक के 98 आरपीएस अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

जितेंद्र सिंह शेखावत को सीओ, जेडीए, जयपुर, नारायण वाजिया को सीओ, पर्यटन विभाग, जयपुर, रमेश कुमार शर्मा को एसीपी, एससी-एसटी सेल, जोधपुर, नूर मोहम्मद को सहायक कमांडेंट, प्रथम बटालियन, आरएसी, जोधपुर, पुष्पेंद्र आडा, को एसीपी जोधपुर (हेड क्वार्टर), जीवन लाल को एसीपी, यातायात, जोधपुर पश्चिम, शंकरलाल मसूरिया को सीओ, लोहावट, जोधपुर ग्रामीण, अनिल शर्मा को सहायक कमांडेंट, महाराणा प्रताप बटालियन, आरएसी, प्रतापगढ़, प्रतीक मील को सीओ, एससी-एसटी सेल, हनुमानगढ़, सुरेंद्र सिंह राणावत को एसीपी, झोटवाड़ा, जयपुर और रविराज सिंह को सीओ सरमथुरा, (धौलपुर) लगाया गया है.

जयपुर. राजस्थान में खाकी के बेड़े में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ है. निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई डेडलाइन खत्म होने से एक दिन पहले पुलिस महकमे में वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस संबंध में डीजीपी उमेश मिश्रा ने रविवार को आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि पिछले महीने निर्वाचन आयोग ने सरकार को निर्देश जारी किए थे कि तीन साल या इससे अधिक समय से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का वहां से तबादला किया जाए. इस साल के आखिरी में होने वाले चुनाव के चलते निर्वाचन विभाग ने यह निर्देश जारी किए थे और इसके लिए 31 जुलाई डेडलाइन तय की गई. संभावना जताई जा रही है कि आज रात या कल सुबह तक कई और अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं.

पढ़ें: राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में फिर हुआ बदलाव, 14 RAS के तबादले, जिसमें 9 एपीओ को मिली पोस्टिंग

रविवार को जारी तबादला सूची के अनुसार आदित्य पूनिया को एसीपी, आमेर, अजीत पाल को सीओ, एससी-एसटी सेल, (सीकर), आलोक कुमार सैनी को सहायक कमांडेंट, पांचवी बटालियन, आरएसी (जयपुर), अमर सिंह को सीओ, सीआईडी, एसएसबी (कोटा), अनिल सारण को सीओ, रामसर (बाड़मेर), अनूप सिंह को सीओ, एससी-एसटी सेल (कोटा शहर), अरविंद विश्नोई को सीआईडी सीबी, पुलिस मुख्यालय (जयपुर), बाबूलाल मीणा को सीओ धौलपुर (ग्रामीण), दरजाराम बोस को सीओ, मांडल (भीलवाड़ा), दीपक गर्ग को सीओ, सीआईडी एसएसबी, मुख्यमंत्री सुरक्षा (जयपुर), दीपक खंडेलवाल को सवाई माधोपुर (शहर), दीपचंद को सीओ सुजानगढ़ (चूरू) देरावर सिंह सोढा को सीओ, आबकारी विभाग लगाया गया है.

धर्म चंद विश्नोई को सीईओ, डीडवाना (नागौर), डूंगर सिंह चुंडावत को सीओ, सलूंबर (उदयपुर), गिरधर सिंह को सीओ, साइबर क्राइम (जैसलमेर), गोपाल लाल खटीक को सीओ, सीमलवाडा (डूंगरपुर), हेमंत कुमार को सहायक कमांडेंट, हाडी रानी महिला बटालियन (अजमेर), हिमांशु शर्मा को सीओ बीकानेर (शहर), जय सिंह को एसीपी, सदर, जयपुर, जयप्रकाश को सीओ तारानगर (चूरू), जरनैल सिंह को सीओ किशनगढ़ ग्रामीण (अजमेर), झाबरमल यादव को एसीपी यातायात, जयपुर दक्षिण लगाया गया है.

कालूराम वर्मा को सीओ, गंगधार (झालावाड़), कमल प्रसाद मीणा को सीओ, लक्ष्मणगढ़ (अलवर), किशन सिंह राठौड़ को सीओ, आबकारी विभाग, लादूराम विश्नोई को सीओ, गंगापुर (भीलवाड़ा), लक्ष्मण राम को सीओ, भीलवाड़ा सदर, महेंद्र कुमार को सीओ, बाड़ी (धौलपुर) और मजीद खान को सीओ, आबकारी विभाग, बीकानेर लगाया गया है.इसी प्रकार मनोज कुमार गुप्ता को सीओ भवानीमंडी (झालावाड़), मुनेश कुमार को सीओ, तिजारा (भिवाड़ी), नानालाल सालवी को सीओ, घाटोल (बांसवाड़ा) लगाया गया है.

नंदलाल सैनी को सीओ, जेडीए, जयपुर, नरेंद्र कुमार पारीक को एसीपी, रामगंज, जयपुर, नेत्रपाल सिंह राव को सीओ, छबड़ा, बारां, पवन कुमार भदोरिया को सीओ, सरदारशहर, चूरू, पूजा नागर को सीओ, साइबर क्राइम, बारां, प्रवेंद्र सिंह महला को सीओ, हिंडौन सिटी, करौली, प्रेम बहादुर निर्भय को सीओ, महवा, दौसा, पुष्पेंद्र सिंह ज्वाला को सीओ, एससी-एसटी सेल, हनुमानगढ़, रजत विश्नोई को सीईओ, गिरवा, उदयपुर, राजेश कुमार जांगिड़ को एसीपी, शास्त्री नगर, जयपुर, राजेश कुमार शर्मा को सीओ, अलवर ग्रामीण, राम सिंह जाट को सीओ, बानसूर, अलवर, रामावतार को एसीपी, कंट्रोल रूम, जयपुर, रामचंद्र को सीओ, अजमेर दक्षिण, रमेश तिवारी को सीओ, एससी-एसटी सेल, टोंक, रामप्रताप विश्नोई को सीओ, फतेहपुर (सीकर), रणवीर सिंह मीणा को एसीपी, आदर्श नगर, जयपुर लगाया गया है.

पढ़ें: राजस्थान के पुलिस महकमे में एक सप्ताह में दूसरी बार हुआ बड़ा बदलाव, 25 RPS अफसरों के तबादले

रमेश चंद माचरा को सीओ, जीआरपी, बीकानेर, रिछपाल मीणा को सीओ, एससी-एसटी सेल, कोटा ग्रामीण, रूपसिंह इंदा को, सीओ, फागी (जयपुर ग्रामीण), संदीप सिंह को सीओ, एससी-एसटी सेल, डूंगरपुर, संग्राम सिंह भाटी को सीओ, एसीबी, बाड़मेर, संजय सिंह चंपावत को सीओ, केकड़ी, अजमेर, श्रवण कुमार झोरड़ को सीओ, संगरिया (हनुमानगढ़), सुभाष चंद पूनिया को सहायक कमांडेंट, 10वीं बटालियन, आरएसी, बीकानेर, सुभाष गोदारा को सीओ, भादरा, हनुमानगढ़, सुखदेव सिंह को सीओ-एससी-एसटी सेल, बीकानेर लगाया गया है. इसी तरह सुखराम बिश्नोई को सीओ, चौहटन (बाड़मेर) लगाया गया है.

सुरेश कुमार कुड़ी को सीओ, किशनगढ़बास (भिवाड़ी), सुरेश शर्मा को सीओ, सीकर शहर, श्योराजमल मीणा को सीओ, प्रतापगढ़, तपेंद्र मीणा को सीओ, डूंगरपुर, उदय सिंह मीणा को सीओ, राजगढ़ (अलवर), विजय सेहरा को सीओ एससी-एटीटी सेल, झालावाड़, प्रमोद शर्मा को सीओ, मेड़ता सिटी (नागौर), कैलाश जिंदल को एसीपी चौमू, रामेश्वर लाल को सीओ, डेगाना (नागौर) निहाल सिंह को एसीपी, ट्रैफिक, जयपुर (दक्षिण) लगाया गया है.

पढ़ें: RPS officers Transfer : सरकार ने बदले एएसपी रैंक के 98 आरपीएस अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

जितेंद्र सिंह शेखावत को सीओ, जेडीए, जयपुर, नारायण वाजिया को सीओ, पर्यटन विभाग, जयपुर, रमेश कुमार शर्मा को एसीपी, एससी-एसटी सेल, जोधपुर, नूर मोहम्मद को सहायक कमांडेंट, प्रथम बटालियन, आरएसी, जोधपुर, पुष्पेंद्र आडा, को एसीपी जोधपुर (हेड क्वार्टर), जीवन लाल को एसीपी, यातायात, जोधपुर पश्चिम, शंकरलाल मसूरिया को सीओ, लोहावट, जोधपुर ग्रामीण, अनिल शर्मा को सहायक कमांडेंट, महाराणा प्रताप बटालियन, आरएसी, प्रतापगढ़, प्रतीक मील को सीओ, एससी-एसटी सेल, हनुमानगढ़, सुरेंद्र सिंह राणावत को एसीपी, झोटवाड़ा, जयपुर और रविराज सिंह को सीओ सरमथुरा, (धौलपुर) लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.