जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे कोरोना संक्रमित एक बुर्जग की मौत हो गई. 70 साल के व्यापारी को चार दिन पहले सांस की तकलीफ होने के बाद जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद गुरुवार देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया.
रेनवाल में कोरोना से ये पहली मौत हुई है. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में कोरोना का खौफ है. कस्बे में अब तक कुल 979 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिनमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं 10 में से 8 रिकवर होकर घर लाेट चुके हैं. एक उपचाराधीन है.
यह भी पढ़ें. LIVE : 24 घंटे में 96,424 मामले और 1,174 मौतें
जयपुर में आज 121 केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव आंकड़ा 16529 पर पहुंच गया है. वहीं कुल 307 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि जयपुर में 10159 लोग रिकवर हो चुके हैं. साथ ही 6063 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं.
राजस्थान में कोरोना
प्रदेश में शुक्रवार की सुबह 810 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 10 हजार 283 पहुंच गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 8 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है.