ETV Bharat / state

जयपुर के चाकसू में हवाला के करीब 57 लाख रुपए जब्त, जांच शुरू

जयपुर के चाकसू स्थित शिवदासपुरा पुलिस मंगलवार रात यारलीपुरा टोल प्लाजा पर एक ऑल्टो कार की तलाशी ली. गाड़ी से हवाला के 57 लाख रुपये किए जब्त किए गए हैं. वहीं मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

hawala money found in Chaksu, hawala money found in car, चाकसू में हवाला के पैसे, चाकसू में हवाला के 57 लाख रुपए
57 लाख हवाला के रुपए जब्त
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 2:56 PM IST

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना पुलिस ने सोमवार रात पुलिस ने नाकेबंदी कर कार्रवाई करते हुए हवाला कारोबारी के कब्जे से 57 लाख रुपए की अवैध रकम बरामद की है. बता दें कि माणक चौक पुलिस की सूचना पर शिवदासपुरा पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने शिवदासपुर के यारलीपुरा चंदलाई बरखेडा टोल पर नाकाबंदी की थी.

57 लाख हवाला के रुपए जब्त...

थानाप्रभारी इंद्रराज मरोडिया के मुताबिक जयपुर से कोटा जा रही एक ऑल्टो कार को सोमवार रात करीब 10 बजे रोका गया. जिसमें तीन लोग सवार थे. जिनके कब्जे से 57 लाख रुपये हवाला की रकम जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार हवाला की इतनी बड़ी रकम का आगामी पंचायती राज चुनावों में उपयोग होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता.

ये पढ़ेंः OMG! काल बनकर फसलों पर मंडरा रही टिड्डियां, अब तो बाड़मेर के रास्ते जोधपुर में घुस आई

पुलिस के अनुसार ये लोग अपने आपको कोटा में एक ज्वेलर्स पर काम करने वाले व्यापारी बता रहे हैं. वहीं इन लोगों ने रकम के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया है. पकड़े गए तीनों व्यापारियों को हिरासत में लेकर उनके पुछताछ की जा रही है. वहीं आयकर विभाग की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है.

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना पुलिस ने सोमवार रात पुलिस ने नाकेबंदी कर कार्रवाई करते हुए हवाला कारोबारी के कब्जे से 57 लाख रुपए की अवैध रकम बरामद की है. बता दें कि माणक चौक पुलिस की सूचना पर शिवदासपुरा पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने शिवदासपुर के यारलीपुरा चंदलाई बरखेडा टोल पर नाकाबंदी की थी.

57 लाख हवाला के रुपए जब्त...

थानाप्रभारी इंद्रराज मरोडिया के मुताबिक जयपुर से कोटा जा रही एक ऑल्टो कार को सोमवार रात करीब 10 बजे रोका गया. जिसमें तीन लोग सवार थे. जिनके कब्जे से 57 लाख रुपये हवाला की रकम जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार हवाला की इतनी बड़ी रकम का आगामी पंचायती राज चुनावों में उपयोग होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता.

ये पढ़ेंः OMG! काल बनकर फसलों पर मंडरा रही टिड्डियां, अब तो बाड़मेर के रास्ते जोधपुर में घुस आई

पुलिस के अनुसार ये लोग अपने आपको कोटा में एक ज्वेलर्स पर काम करने वाले व्यापारी बता रहे हैं. वहीं इन लोगों ने रकम के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया है. पकड़े गए तीनों व्यापारियों को हिरासत में लेकर उनके पुछताछ की जा रही है. वहीं आयकर विभाग की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:कार में तीन लोग थे सवार अपने को बताया व्यापारी, पूछताछ जारी
.......
चाकसू (जयपुर). राजधानी से कुछ दूरी पर चाकसू के शिवदासपुरा थाना पुलिस ने बीती रात माणक चौक पुलिस की सूचना पर शिवदासपुरा के यारलीपुरा चंदलाई बरखेडा टोल पर नाकाबन्दी कर कार्रवाई करते हुए हवाला कारोबारी के कब्जे से 57 लाख रुपए की अवैध रकम बरामद की है। Body:शिवदासपुरा थानाप्रभारी इंद्रराज मरोडिया के मुताबिक एक ऑल्टो कार जोकि बीती रात 10 बजे करीब जयपुर से कोटा जा रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे, वे अपने आपको व्यापारी व कोटा में एक ज्वेलर्स पर काम करना बताया है। जिनके कब्जे से 57 लाख रुपये हवाला की रकम जप्त कर पुलिस ने धरदबोचा है। कारोबारियों ने रकम के बारे में कुछ स्पष्ठ नहीं बताया है। Conclusion:पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देकर मार्गदर्शन ले रही है। लेकिन पुलिस ने हवाला की इतनी बड़ी रकम का आगामी पंचायती राज चुनावों में उपयोग होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता।

-ईटीवी भारत के लिए चाकसू से मुकेश के सिर्रा की रिपोर्ट।
Last Updated : Jan 7, 2020, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.