जयपुर. आईपीएल मैचों की शुरुआत इस बार 29 मार्च से होगी. जहां मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई में पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती दो मैच को लेकर अब भी संशय बना हुआ है, क्योंकि शुरुआती 2 मैचों के लिए अबतक स्थान तय नहीं हुआ है. माना जा रहा है, कि राजस्थान रॉयल्स के 2 मैच गुवाहाटी शिफ्ट किए जा सकते हैं.
आईपीएल की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम में 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स, 9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाला मुकाबला गुवाहाटी शिफ्ट किया जा सकता है. अबतक इन दोनों मैच में स्थान भी शेड्यूल में तय नहीं किया गया है.
पढ़ें- दीक्षांत समारोह: मुख्य अतिथि सीईसी सुनील अरोड़ा ने युवाओं के स्किलफुल होने पर दिया जोर
यह होगा शेड्यूल
5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे , जगह तय नहीं.
9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला रात 8 बजे, जगह तय नहीं
21 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला रात 8:00 बजे जयपुर
25 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला रात 8:00 बजे जयपुर
29 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला रात 8:00 बजे जयपुर
4 मई को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला रात 8:00 बजे जयपुर
11 मई राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला रात 8:00 बजे जयपुर