जयपुर. राजधानी की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने स्टील कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 7 लाख रुपए की लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया (5 accused arrested in Rs 7 lakh loot in Jaipur) है. पुलिस ने मध्य प्रदेश निवासी आरोपी राजपाल सिंह, हरमाड़ा निवासी बनवारी उर्फ विनोद, राजेश उर्फ राजा, भवानी सिंह और शुभम को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए सोमवार रात को आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी के मुताबिक 21 अक्टूबर को विश्वकर्मा इलाके में स्टील कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 7 लाख रुपए की लूट हुई थी. करीब 5 बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बाइक पर कंपनी का कलेक्शन एजेंट रुपए लेकर जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने रास्ते में मोटरसाइकिल रोककर उसके साथ मारपीट की और करीब 7 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. पीड़ित मुरलीपुरा इलाके की एक स्टील फैक्ट्री में कार्यरत है. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले मास्टर प्लान बनाकर रेकी की थी.
पढ़ें: कलेक्शन एजेंट से 7 लाख रुपए की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित कलेक्शन एजेंट विकास शर्मा ने विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज करवाया. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया. जिला स्पेशल टीम के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और विश्वकर्मा थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.