जयपुर. दो साल पहले 11 अगस्त 2021 को विधायक नगर पश्चिम में विधायकों के पुराने 54 आवासों को ध्वस्त करते हुए 'विधायक आवास' की नींव रखी गई थी. यहां 24 हजार 160 वर्ग मीटर जमीन पर 6 टावर बनाते हुए 160 फ्लैट बनाए गए हैं. 4 बीएचके + एक सर्वेंट रूम वाले इन फ्लैट का बिल्ट अप एरिया 3200 वर्ग फीट है. आज ईटीवी भारत पर आपको दिखाने जा रहा है कैसे बनाए गए हैं माननीयों के फ्लैट और यहां विधायकों को किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
तैयार लग्जरी विधायक आवास : प्रदेश के माननीय अब किसी क्वार्टर में नहीं बल्कि लग्जरी अपार्टमेंट में रहेंगे. आवासन मंडल की ओर से विधानसभा के बाएं ज्योति नगर में विधायक आवास तैयार किए गए हैं. महज 2 साल से कम समय में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. यहां 160 फुली फर्निश्ड फ्लैट (Fully Furnished Flats) के साथ सेंट्रल लॉन, क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, वॉकिंग ट्रैक, जिम और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं विधायकों के लिए विकसित की गई है. खास बात ये है कि इन विधायक आवास में जब एंट्री करेंगे तो जयपुर की विरासत और विधानसभा की भव्यता का एहसास होगा.
अपार्टमेंट में क्लब हाउस, सेंट्रल लॉन, स्विमिंग पूल की सुविधा : यहां 6 टावर बनाए गए हैं. चार टावर में 32-32, जबकि दो टावर में 16-16 फ्लैट बनाए गए हैं. हर टावर में विजिटर एरिया भी विकसित किया गया है, जहां विधायक जनसुनवाई भी कर सकेंगे. यहां ईटीवी भारत से खास बातचीत में रेजिडेंट इंजीनियर संजय शर्मा ने बताया कि विधायक नगर पश्चिम में पूरा अपार्टमेंट डवलप किया गया है. यहां पहले 54 आवास बने हुए थे. दशकों पुराने होने के कारण उनमें कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी. जिसकी वजह से विधायकों को काफी परेशानी हो रही थी. उन्हें ध्वस्त करते हुए नई योजना का क्रियान्वयन किया गया है. यहां 6 ब्लॉक में 160 फ्लैट निर्माण किए गए हैं. इसके अलावा एक क्लब हाउस की बिल्डिंग बनाई गई है. जिससे लगता हुआ स्विमिंग पूल एरिया भी है. इसके अलावा यहां सेंट्रल लॉन के देशी-विदेशी प्लांट्स और स्कल्पचर से सुसज्जित किया गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी सर्विलेंस के साथ-साथ अंडर व्हीकल स्कैनर सिस्टम की व्यवस्था की गई है. बैगेज स्कैनर लगाए गए हैं. इसके अलावा पेरीफेरियल इंटुडर एलर्ट सिस्टम लगाया गया है. यदि इस परिसर में कोई भी बिना अनुमति प्रवेश करने का प्रयास करेगा, तो अपने आप ट्रेस होगा और अलार्म बजेगा. इसके साथ ही अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया गया है.
विधानसभा से मिलता-जुलता लुक : खास बात ये है कि इस पूरे परिसर का लुक विधानसभा से मिलता-जुलता बनाया गया है. एंट्री गेट से लेकर इंटरनल एरिया में हेरिटेज लुक देने का प्रयास किया गया है. रेजिडेंट के लिए एंट्री विधानसभा के ठीक सामने से रखी गई है, और विजिटर्स के लिए दूसरी ओर से एंट्री है. बेसमेंट के ऊपर गार्डन डेवलप किया गया है. मॉर्निंग वॉक के लिए ट्रैक म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. जिसमें इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक प्ले होगा, यहां पोलार्ड लाइट भी लगाई गई हैं. फसाड़ एलईडी लाइटिंग, वाईफाई, एटीएम, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर और बीसलपुर पाइप लाइन से जलापूर्ति जबकि दो जीएसएस से बिजली आपूर्ति की सुविधा सुनिश्चित की गई है.
पढ़ें New MLA flats: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया विधायक आवास का दौरा, डिजाइन और गुणवत्ता आई पसंद
921 फोर व्हीलर कैपेसिटी वाली डबल बेसमेंट पार्किंग : वहीं दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग, जिसमें तकरीबन 921 फोर व्हीलर पार्क किए सकते हैं. दो बेसमेंट पार्किंग है जिसमें प्रत्येक फ्लैट के लिए दो पार्किंग आरक्षित (रिजर्व) की गई है. यहां स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा विकसित की गई.
4 बीएचके फुली फर्निश्ड फ्लैट : विधायक आवास में 4 बीएचके फ्लैट निर्मित किए गए हैं. फ्लैट को 3 पार्ट में बांटा गया है. एंट्री के साथ ऑफिस एरिया जहां वेटिंग लांज (waiting lounge) बनाया गया है. इसी से लगता हुआ बैठक कक्ष और गेस्ट बेडरूम भी बनाया गया है. जिसे टेलीविजन, एयर कंडीशनर, सोफा सेट सेंटर टेबल एवं डेकोरेटिव आइटम आदि से सुसज्जित किया गया है. इसके बाद आवासीय एरिया की शुरुआत लिविंग एरिया (डायनिंग एरिया) से होती है. जहां एक हिस्से में रसोई के नजदीक डाइनिंग टेबल और दूसरे हिस्से में टेलीविजन सोफा सेट लगाया गया है. फ्लैट में मॉड्यूलर किचन जहां आरओ (RO), वेंटिलेशन के लिए चिमनी, डबल डोर फ्रिज और इसी के एक तरफ स्टोर बनाया गया है. फ्लैट में 3 बैडरूम (दो जनरल बेडरूम और एक मास्टर बैडरूम) बनाया गया है. जिसमें इंटीरियर का पूरा ध्यान रखा गया है. वहीं फ्लैट का तीसरा पार्ट यूटिलिटी एरिया और सर्वेंट रूम बनाया गया है. जिसकी एंट्री भी लॉबी से की गई है. किचन का डोर लगाते ही ये एरिया सेपरेट हो जाता है. इसके साथ ही विधायक के रेजिडेंशियल एरिया की प्राइवेसी भी बन जाती है.
बहरहाल, शिलान्यास के महज 2 साल बाद ये लग्जरी अपार्टमेंट बनकर तैयार हो गया है. इसे फाइनल टच दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि इसी महीने में कभी भी इन आवासों का लोकार्पण किया जा सकता है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इन आवासों को वर्तमान विधायकों को आवंटित किया जाएगा या यहां नए विधायक निवास करेंगे.