ETV Bharat / state

सियासी उठापटक के बीच राजस्थान में पंचायती राज विभाग में हुए 33 विकास अधिकारियों के तबादले - राजस्थान न्यूज़

राजस्थान में जहां सियासी संग्राम जारी है. वहीं लगातार अधिकारियों के तबादले भी किए जा रहे हैं. शनिवार को पंचायती राज विभाग में 33 विकास अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

Panchayati Raj department,  विकास अधिकारियों के तबादले, राजस्थान न्यूज़
राजस्थान के पंचायती राज विभाग में हुए तबादले
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:02 AM IST

जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच शनिवार को एक और तबादला सूची सामने आई है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के 33 विकास अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. गौरतलब है कि राजस्थान में लगातार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं.

Panchayati Raj department,  विकास अधिकारियों के तबादले, राजस्थान न्यूज़
राजस्थान के पंचायती राज विभाग में हुए तबादले

शनिवार को किए गए तबादलों में केदार प्रसाद वैष्णव को झाडोल, दिनेश कुमार को डेगाना, हरि सिंह को सवाई माधोपुर, रेखा गौर को उदयपुर में परियोजना अधिकारी, अजीत सिंह सहरिया को गंगापुर सिटी, लक्ष्मण सिंह संधु को आहोर, सुरेश चंद बागोरिया को वैर, मनोहर लाल शर्मा को भवानीमंडी और दिनेश चंद्र मिश्रा को चूरु में लगाया गया है.

पढ़ें: Report: इस बार मानसून की बेरुखी झेल रहा राजस्थान, औसत से 26 फीसदी बारिश कम

वहीं, सुनील कुमार छाबड़ा को सरदारशहर, विनोद कुमार वर्मा को नवलगढ़, नरेंद्र कुमार मीणा को रायपुर, अनिल कुमार सोनी को सिणधरी, रोमा सहारण को सूरजगढ़, गोपाल सिंह जोधा को छबड़ा, नारायण सिंह पुरोहित को झालरापाटन, सांवलाराम को बड़ी सादड़ी, विक्रम सिंह राठौड़ को रायसिंहनगर, तनु राम को सुमेरपुर, चांगदेव सोपान कामथे को शेखाल, बाबू सिंह को बालेसर और प्रदीप कुमार धनदे को शाहपुरा में लगााया गया है.

पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 1171 नए केस आए सामने, 11 मौत...आंकड़ा 51,328

इसके अलावा तेजपाल राव को कल्याणपुर, मोहनलाल चौधरी को बावड़ी, गोपाल सिंह कौशल्या को छिपाबड़ोद, नंदलाल शर्मा को पाली, नीरज शर्मा को तालेड़ा, विक्रम सिंह गुर्जर को भोपाल सागर, संजय गोयल को टोडारायसिंह, कविता जसोरिया को भैसरोडगढ़, शिवदान सिंह को भोपालगढ़, रमेश चंद्र मीणा को एपीओ और जगदीश प्रसाद मीणा को भी एपीओ किया गया है.

जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच शनिवार को एक और तबादला सूची सामने आई है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के 33 विकास अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. गौरतलब है कि राजस्थान में लगातार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं.

Panchayati Raj department,  विकास अधिकारियों के तबादले, राजस्थान न्यूज़
राजस्थान के पंचायती राज विभाग में हुए तबादले

शनिवार को किए गए तबादलों में केदार प्रसाद वैष्णव को झाडोल, दिनेश कुमार को डेगाना, हरि सिंह को सवाई माधोपुर, रेखा गौर को उदयपुर में परियोजना अधिकारी, अजीत सिंह सहरिया को गंगापुर सिटी, लक्ष्मण सिंह संधु को आहोर, सुरेश चंद बागोरिया को वैर, मनोहर लाल शर्मा को भवानीमंडी और दिनेश चंद्र मिश्रा को चूरु में लगाया गया है.

पढ़ें: Report: इस बार मानसून की बेरुखी झेल रहा राजस्थान, औसत से 26 फीसदी बारिश कम

वहीं, सुनील कुमार छाबड़ा को सरदारशहर, विनोद कुमार वर्मा को नवलगढ़, नरेंद्र कुमार मीणा को रायपुर, अनिल कुमार सोनी को सिणधरी, रोमा सहारण को सूरजगढ़, गोपाल सिंह जोधा को छबड़ा, नारायण सिंह पुरोहित को झालरापाटन, सांवलाराम को बड़ी सादड़ी, विक्रम सिंह राठौड़ को रायसिंहनगर, तनु राम को सुमेरपुर, चांगदेव सोपान कामथे को शेखाल, बाबू सिंह को बालेसर और प्रदीप कुमार धनदे को शाहपुरा में लगााया गया है.

पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 1171 नए केस आए सामने, 11 मौत...आंकड़ा 51,328

इसके अलावा तेजपाल राव को कल्याणपुर, मोहनलाल चौधरी को बावड़ी, गोपाल सिंह कौशल्या को छिपाबड़ोद, नंदलाल शर्मा को पाली, नीरज शर्मा को तालेड़ा, विक्रम सिंह गुर्जर को भोपाल सागर, संजय गोयल को टोडारायसिंह, कविता जसोरिया को भैसरोडगढ़, शिवदान सिंह को भोपालगढ़, रमेश चंद्र मीणा को एपीओ और जगदीश प्रसाद मीणा को भी एपीओ किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.