जयपुर. राजधानी की शिवदासपुरा थाना पुलिस ने भैंस चोरी की साजिश बनाते हुए चार चोरों को उनके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लोडिंग गाड़ी, तीन मोटरसाइकिल, चोरी के उपकरण बरामद किए हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से भैंस चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. भैंस चोर दिन में भैंस खरीदने वाले व्यापारियों के रूप में गांव-गांव घूमते रहते और रेकी कर लेते.
पढ़ें- डूंगरपुर: 2 महीने से फरार बजरी माफिया दिग्विजय सिंह गिरफ्तार
जिसके बाद वो सिलेक्ट की हुई भैंस को रात में एक लोडिंग वाहन और दो-तीन मोटरसाइकिल पर चोरी में प्रयोग करने के लिए सामान लेकर जाते और भैंस चोरी कर लेते. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर के बाहरी क्षेत्र में भैंस चोरी या पशु चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता को विशेष ध्यान देकर भैंस चोरी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए और सभी पुलिस उपायुक्तों को वारदातों के खुलासे के लिए निर्देश दिए गए थे.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में डीसीपी साउथ योगेश दाधीच और एडीसीपी अवनीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने इलाके के लोगों से संपर्क बनाए रखा और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी. इस दौरान इलाके में प्रहलादपुरा रिंग रोड से भैंस चोरी की साजिश रचते हुए चार भैंस चोर और उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- महिला IAS अधिकारी ने दर्ज कराया कांग्रेस नेता के खिलाफ दो थानों में मुकदमा
पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में शिवदासपुरा निवासी नैनू राम, प्रहलाद, गिर्राज बागरिया, गिर्राज उर्फ रिंकू के साथ उनके सहयोगी हिम्मत, ग्यारसीलाल और रोशन को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने शिवदासपुरा की कुल 9 जगहों से अभी तक 15 भैंस चोरी करना स्वीकार किया है. जिन को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इनके एक नाबालिक साथी बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भैंस की कोई विशेष पहचान नहीं होती है. ऐसे में हटवाड़े में भी चोरी की भैंस की पहचान किया जाना आसान नहीं होता. हटवाड़े में भैंस खरीदने वाले या बेचने वाले का पूरा नाम पता और संपर्क सूत्र नहीं होने की वजह से उस तक पहुंच पाना लगभग असंभव काम है. यह भैंस चोर भैंसों को सलोटर हाउस वालों को बेच देते हैं.
शिवदासपुरा थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने लगभग 120 संदिग्ध व्यक्तियों से वारदात के खुलासे के लिए पूछताछ कर भैंस चोरी में संदिग्ध लोगों की जानकारी भी प्राप्त की है. फिलहाल शिवदासपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.