जयपुर. 15वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Jaipur International Film Festival) का पर्दा 6 जनवरी शाम 4:30 बजे उठेगा. जयपुर के महाराणा प्रताप सभागार में रेड कारपेट ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस दौरान दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज (Grammy Winner Ricky Cage in JIFF), हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती अमीर खुसरो को समर्पित शानदार और अद्भुत नृत्य रचना प्रस्तुत करेंगे. जिफ ने पिछले साल फिल्म फैस्टिवल्स के इतिहास में पहली बार स्क्रीनिंग से पहले ही अवार्डों की घोषणा करने की परंपरा शुरू की थी. जिसे इस साल भी बरकरार रखा गया है. इसके तहत उद्घाटन के दिन ही सभी पुरस्कृत फिल्मों को अवार्ड वितरित कर दिए जाएंगे.
63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग- जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म प्रेमियों को जयपुर में बेस्ट फिल्में देखने का ऑप्शन मिल जाएगा. जयपुराइट्स अपनी पसंद के अनुसार फिल्मों का आनन्द ले सकेंगे. जिफ (JIFF) इस साल अपनी स्थापना का पन्द्रहवां जश्न मना रहा है. 6 जनवरी को उद्घाटन के बाद 7 से 10 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों सहित 61 फुल लैंथ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. ये वो फिल्में हैं जिनका जिफ (Jaipur International Film Festival) की ओर से देश के पांच शहरों में पहली बार आयोजित किए गए 'टॉर्च कैम्पेन' के तहत प्रचार-प्रसार किया गया था. इसके अलावा 28 फुल लैंथ डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़, शॉर्ट एनीमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी.
रिकी केज रहेंगे उद्घाटन समारोह में- रेड कार्पेट पर होने वाले इस भव्य उद्घाटन समारोह में दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत करेंगे. जयपुर में फिल्म जगत से जुड़ा ऐसा आयोजन पहली मर्तबा किया जा रहा है, जिसमें दुनिया के इतने नामी कलाकार एक साथ सिने प्रेमियों से मुखातिब होंगे. जयपुर के फिल्म और संगीत प्रेमियों के लिए एंट्री फ्री रहेगी.