ETV Bharat / state

जयपुरः विराटनगर में पागल कुत्ते का आतंक, अब तक 25 लोगों को किया घायल - jaipur latest hindi news

विराटनगर नगरपालिका क्षेत्र के विराटनगर कस्बे सहित पापड़ा गांव में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. पिछले 3 दिन में 25 लोगों को पागल कुत्ता जख्मी कर चुका है. इन सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विराटनगर में भर्ती करवाया गया.

attack of mad dog, jaipur latest hindi news
विराटनगर में पागल कुत्ते का आतंक...
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 3:39 PM IST

विराटनगर (जयपुर). विराटनगर नगरपालिका क्षेत्र के विराटनगर कस्बे सहित पापड़ा गांव में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. पिछले 3 दिन में 25 लोगों को पागल कुत्ता जख्मी कर चुका है. इन सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विराटनगर में भर्ती करवाया गया. इनमें से चार जनों के घाव अधिक होने पर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया.

विराटनगर कस्बे सहित पापड़ा गांव में एक पागल कुत्ते का आतंक...

इस घटना से आमजन में खौफ का माहौल पैदा हो गया. लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल सैनी और सीमा देवी ने बताया कि पागल कुत्ता पापड़ा गांव में घूमते हुए लोगों पर हमला करता है. इसी पागल कुत्ते ने विराटनगर कस्बे के विभिन्न वार्डों में अब तक 25 लोगों को अपना शिकार बनाया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. चेतन देव सैनी ने बताया कि पागल कुत्ते के हमले में घायल हुए चार घायलों के घाव अधिक होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. इतने अधिक लोगों के घायल हो जाने से आमजन में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का निर्देश दिए हैं. जिस पर पालिका कर्मियों को विभिन्न वार्डों में भेजा गया है.

पढ़ें: ढाई किलो अफीम के साथ पाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

कुत्ते के हमले में भीलवाड़ी निवासी बर्फी देवी, बागावास चौरासी के मालीराम, मालूताना के जगदीश, विराटनगर के मोहित, पापड़ा के संचिता, निशा, अनिल, अश्मित, बबीता, राम सिंह विराटनगर के गगन, राहुल, उदय, आशा, खुशीराम, पिंकी देवी, अर्जुन साधुराम, परी, विक्रम योगी समेत कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में साधुराम, तनु, अर्जुन और परी को जयपुर रेफर कर दिया गया.

विराटनगर (जयपुर). विराटनगर नगरपालिका क्षेत्र के विराटनगर कस्बे सहित पापड़ा गांव में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. पिछले 3 दिन में 25 लोगों को पागल कुत्ता जख्मी कर चुका है. इन सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विराटनगर में भर्ती करवाया गया. इनमें से चार जनों के घाव अधिक होने पर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया.

विराटनगर कस्बे सहित पापड़ा गांव में एक पागल कुत्ते का आतंक...

इस घटना से आमजन में खौफ का माहौल पैदा हो गया. लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल सैनी और सीमा देवी ने बताया कि पागल कुत्ता पापड़ा गांव में घूमते हुए लोगों पर हमला करता है. इसी पागल कुत्ते ने विराटनगर कस्बे के विभिन्न वार्डों में अब तक 25 लोगों को अपना शिकार बनाया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. चेतन देव सैनी ने बताया कि पागल कुत्ते के हमले में घायल हुए चार घायलों के घाव अधिक होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. इतने अधिक लोगों के घायल हो जाने से आमजन में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का निर्देश दिए हैं. जिस पर पालिका कर्मियों को विभिन्न वार्डों में भेजा गया है.

पढ़ें: ढाई किलो अफीम के साथ पाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

कुत्ते के हमले में भीलवाड़ी निवासी बर्फी देवी, बागावास चौरासी के मालीराम, मालूताना के जगदीश, विराटनगर के मोहित, पापड़ा के संचिता, निशा, अनिल, अश्मित, बबीता, राम सिंह विराटनगर के गगन, राहुल, उदय, आशा, खुशीराम, पिंकी देवी, अर्जुन साधुराम, परी, विक्रम योगी समेत कई लोग घायल हुए हैं. घायलों में साधुराम, तनु, अर्जुन और परी को जयपुर रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.