जयपुर. एक और राजस्थान में बीते 2 दिनों से अलग-अलग ब्लॉक पर ब्लॉक अध्यक्षों के जरिए नाम लेने की प्रक्रिया चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश इलेक्शन कमिटी के 25 नेताओं को भी अलग-अलग जिलों के प्रभार सौंपे गए हैं. एकमात्र मंत्री उदयलाल आंजना हैं जिन्हें अकेले और एकमात्र राजसमंद जिले की जिम्मेदारी दी गई है. बाकी जिलों में जाने के लिए दो-दो नेताओं को 2 से 4 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. ये नेता 25 से 28 अगस्त तक जिलों में रायशुमारी करेंगे.
इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
- जितेंद्र सिंह और सालेह मोहम्मद को जयपुर और जयपुर ग्रामीण.
- रघुवीर मीणा और हरीश चौधरी को बाड़मेर शहर, बीकानेर ग्रामीण और टोंक.
- मोहन प्रकाश और रामेश्वर डूडी को अलवर और झुंझुनू.
- मंत्री प्रमोद जैन और शकुंतला रावत को सिरोही, जालौर, पाली और प्रतापगढ़.
- महेंद्रजीत सिंह मालवीय और रामलाल जाट को जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण.
- रमेश चंद मीणा और रघु शर्मा को बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर.
- उदयलाल आंजना को राजसमंद.
- प्रताप सिंह खाचरियावास और धीरज गुर्जर को धौलपुर, करौली, भरतपुर और दौसा.
- लालचंद कटारिया और ममता भूपेश को अजमेर शहर, अजमेर ग्रामीण और भीलवाड़ा.
- भजनलाल जाटव को मुरारी लाल मीणा, उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, बांसवाड़ा और डूंगरपुर.
- गोविंद राम मेघवाल और जुबेर खान को कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी और चित्तौड़गढ़.
- अशोक चांदना और सुखराम बिश्नोई को गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर.
- राजेंद्र यादव और नीरज डांगी को नागौर और चूरू जिले की जिम्मेदारी दी गई है.