कपासन (जयपुर). नगर पालिका चुनाव 2021 नामांकन दाखिक करने के अंतिम दिन दिन 183 दावेदारों ने 220 नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये. शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में दिन भर गहमागहमी का माहौल बना रहा. शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में दावेदारों की भारी भीड़ रही.
दावेदार अपने समर्थकों के साथ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और नांमाकन दाखिल किया. दावेदारों की अधिकता के चलते कई दावेदार शुभ मुहर्त में नांमाकन पेश करने का भ्रम पाले रह गये और समय निकल गया. हालांकी, तीन बजे तक जो भी दावेदार निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए उन सभी के नामांकन दाखिल हो गए. 183 दावेदारों ने 220 आवेदन निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश किये हैं.
नामांकन प्रक्रिया के दौरान दोपहर तीन बजे से पहले भाजपा की ओर से चुनाव प्रभारी निम्बाहेडा के पूर्व विधायक अषोक नवलखा, चुनाव संयोजक प्रमोद कुमार बारेगामा, पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष नन्दकिशोर टेलर ने निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार के समक्ष पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों की सूची पेश की. इसके बाद कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री मांगी लाल गरासीया, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी और ब्लाॅक प्रवक्ता देवी लाल जाट ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची प्रस्तुत की.
ये भी पढ़ें: राजभवन घेराव को कटारिया ने बताया नाटकबाजी, कहा-किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस
दोनों प्रमुख दलों के चुनाव प्रभारियों की तरफ से सूची सौंपे जाने के बाद दावेदार अनिश्चितता के माहौल में देखे गये. भाजपा की ओर से निर्वाचन अधिकारी को सौंपी सूची मीडीया प्रभारी के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से शाम 7 बजे तक भी अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जाहिर नहीं की गई जिससे दावेदारों और उनके समर्थकों में उहापोह की स्थिती बनी दिखी.