जयपुर. करधनी थाना क्षेत्र में युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. हमलावरों ने एक युवक के दांत तोड़ दिए और दूसरे का सरिए से सिर फोड़ दिया. मामला 13 मार्च की देर रात का बताया जा रहा है. पीड़ित युवकों की रिपोर्ट पर करधनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित की रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि पीड़ित पवन और राकेश कुमार ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि 13 मार्च को रात 12:30 बजे अपने मित्र के यहां पर खाना खाकर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान सेंटर पार्क के पास मेन रोड पर एक क्लब से निकल कर आ रहे तीन-चार लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनसे मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें. Ruckus in Jaipur: बर्तन खरीदने के दौरान मोलभाव पर बढ़ा विवाद, दुकानदार ने ग्राहक का सिर फोड़ा
दांत टूटे, सिर में चोट : पीड़ित युवकों ने जब मारपीट का कारण पूछा तो बदमाशों ने सरिए से हमला कर दिया. इस दौरान पीड़ित पवन के आगे के 2 दांत टूट गए और राकेश कुमार यादव के सिर और पैर में गहरी चोट आई है. आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में पीड़ित युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां राकेश के सिर में टांके आए हैं.
पीड़ित युवकों का आरोप है कि आरोपियों ने बिना वजह हमला किया गया है. आरोपी सोने की चेन तोड़ ले गए, साथ ही कार की चाबी भी अपने साथ ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दोनों पीड़ितों के बयानों के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. क्लब के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.