ETV Bharat / state

जयपुर: दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, 2 लोग घायल

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पीछे से आ रही एक कार ने साइड में खड़ी दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कालवाड़ में हादसा, Kalwar Jaipur News
जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:48 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). जिले के करधनी थाना क्षेत्र के रावण गेट के पास शेखावत मार्ग पर शुक्रवार को सड़क हादसा हुआ. यहां पीछे से आ रही एक कार ने साइड में खड़ी दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान गाड़ी में सवार 4 व्यक्तियों में से 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को साइड में करवाया. अभी किसी ने भी करधनी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है.

पढ़ें: सप्ताह में 2 दिन बाड़मेर से हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन

पीड़ित रामचंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी शेखावत मार्ग के पास सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी. तभी कालवाड़ की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने उनकी खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी हवा में उछल कर साइड में जा गिरी. लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. गाड़ी में सवार 4 व्यक्तियों में से 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में 364 नए पॉजिटिव केस, 1 की मौत, कुल आंकड़ा 16660

वहीं, चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी में आगे बैठे दोनों व्यक्तियों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी और गाड़ी की गति तेज होने की वजह से ये हादसा हुआ. साथ ही कहा कि चारों व्यक्तियों ने शराब का सेवन कर रखा था, जिसकी वजह से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और साइड में खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी.

बता दें कि जिस टी प्वाइंट पर ये हादसा हुआ है, वहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. शेखावत मार्ग की तरफ से आने वाले वाहन कालवाड़ रोड की तरफ निकलने की होड़ में एक दूसरे से टकरा जाते हैं. करीब 7 महीने पहले भी इसी जगह एक कार ने बाइक को टक्कर मारी थी, जिसमें 2 व्यक्तियों की जान चली गई थी.

कालवाड़ (जयपुर). जिले के करधनी थाना क्षेत्र के रावण गेट के पास शेखावत मार्ग पर शुक्रवार को सड़क हादसा हुआ. यहां पीछे से आ रही एक कार ने साइड में खड़ी दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान गाड़ी में सवार 4 व्यक्तियों में से 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को साइड में करवाया. अभी किसी ने भी करधनी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है.

पढ़ें: सप्ताह में 2 दिन बाड़मेर से हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन

पीड़ित रामचंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी शेखावत मार्ग के पास सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी. तभी कालवाड़ की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने उनकी खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी हवा में उछल कर साइड में जा गिरी. लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. गाड़ी में सवार 4 व्यक्तियों में से 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में 364 नए पॉजिटिव केस, 1 की मौत, कुल आंकड़ा 16660

वहीं, चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी में आगे बैठे दोनों व्यक्तियों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी और गाड़ी की गति तेज होने की वजह से ये हादसा हुआ. साथ ही कहा कि चारों व्यक्तियों ने शराब का सेवन कर रखा था, जिसकी वजह से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और साइड में खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी.

बता दें कि जिस टी प्वाइंट पर ये हादसा हुआ है, वहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. शेखावत मार्ग की तरफ से आने वाले वाहन कालवाड़ रोड की तरफ निकलने की होड़ में एक दूसरे से टकरा जाते हैं. करीब 7 महीने पहले भी इसी जगह एक कार ने बाइक को टक्कर मारी थी, जिसमें 2 व्यक्तियों की जान चली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.