जयपुर. राजधानी में शनिवार को पतंगबाजी के दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल हुए. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया. इस दौरान पतंगबाजी के दौरान छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई, तो वही पतंग लूटने के दौरान एक बच्चा भी घायल हुआ. अस्पताल पहुंचाने पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया.
मकर संक्रांति पर्व पर पतंग लूटने के चक्कर में छत से गिरने, वाहनों से टकराने और मांझे से घायल होकर अस्पताल पहुंचने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा. शहर के वसुंधरा कॉलोनी में पतंग उड़ाते वक्त 25 वर्षीय नैतिक जैन नाम का युवक छत से गिर गया. परिजन उसे तुरंत एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा इमरजेंसी ले गए. जहां युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पढ़ें: Makar Sankranti 2023: पतंगबाजी से 950 से अधिक पक्षी घायल, 100 से अधिक की मौत
वहीं वीकेआई रोड पर पतंग लूटते समय लक्की (15) बिजली के पोल से टकराने पर करंट की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों बच्चे को नजदीकी कांवटिया अस्पताल में ले गए. ज्यादा झुलसने की वजह से बच्चे की मौत हो गई. सड़क पर राह चलते कई दुपहिया वाहन चालक भी मांझे की चपेट में आ गए. मांझे से कान, नाक व गले पर घाव होने से घायल होकर अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या ज्यादा रही.
घायलों में अधिकतर बच्चे थे, जिन्हें पतंग लूटते हाथ-पैर में चोट भी लगी. एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में 44, कांवटिया अस्पताल में 26, गणगौरी अस्पताल में 22, सेटेलाइट हॉस्पिटल सेठी कॉलोनी में 14 घायलों सहित इमरजेन्सी में कुल 106 मरीज पहुंचे. इनमें से 3 मरीजों को एसएमएस के ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती किया गया. जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
21 छत से गिरे, 85 मांझे की चपेट में आने से घायल: शहर और आसपास के इलाकों में मांझे की चपेट में आने से करीब 85 लोग घायल हो गए. इनमें से बाइक सवार कर रहे पिता के आगे बैठे गौरव (5) की चाइनीज मांझे से ठोड़ी पर कट लग गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहीं रामगंज में स्कूटी सवार युवक आशिफ 28 के गले में मांझा फंस गया, जिससे उसकी गर्दन पर कट लग गया. वहीं बनीपार्क के कबीर मार्ग पर स्कूटी सवार दंपती और 5 वर्षीय बच्ची भी मांझे से घायल हो गए. तो वहीं झोटवाड़ा से गांव जा रहे हसंराज 30 के गले में मांझे लगने से कट लग गया. जिसे एसएमएस के ट्रॉमा इमरजेंसी में लाया गया, जिसके गले में 18 टांके लगे.