चौमूं (जयपुर). जिले के कालाडेरा थाना इलाके के रायथल गांव में करीब 1 माह पहले रात्रि गश्त के दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई थी. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को बदमाशों को गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पिछले कई दिनों से बदमाशों की तलाश कर रही थी.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर शर्मा ने गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम ने डिप्टी के नेतृत्व में सोमवार को कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है ।गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी विभिन्न जिलों में कई शराब ठेकों की वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं. आरोपी सुरजभान मीणा और तुलसी कुमार सैनी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि दोनों आरोपियों के खिलाफ जयपुर के अलावा सीकर के नीमकाथाना पुलिस थाने में भी एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. नीमकाथाना पुलिस को भी आरोपियों की तलाश थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एटीएम उखाड़कर ले जाने में भी माहिर हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से वारदात के काम में ली गई पिकअप और हथियार भी बरामद किए गए हैं.
ये पढ़ें: जयपुरः सरना डूंगर में रुई की फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया आरोपी वारदात से पहले उस इलाके में पिकअप में कुर्सियां और अन्य सामान बेचने का बहाना बनाकर दिन में रेकी करते थे. बाद में मौका देखकर गिरोह के रूप में बाइक से पहुंचते थे. वहीं पुलिस से बचने के लिए आस पास के गांवों के रास्ते भी दिन में ही देखते थे. रात के समय एटीएम लूट, शराब ठेके लूट की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने से भी नहीं चूकते हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.