जयपुर. राजस्थान पुलिस अकादमी में शुक्रवार सुबह कांस्टेबल रिक्रूट्स बैच संख्या 92वें के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस परेड की सलामी ली और कॉन्स्टेबल रिक्रूट्स का राजस्थान पुलिस परिवार में स्वागत किया (Rajasthan constable passing out Parade). दीक्षांत परेड में 112 पुरुष और 64 महिला कांस्टेबल सहित कुल 176 कांस्टेबल शामिल हुए.
डीजीपी ने परेड कमांडर और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कांस्टेबल अनिता मीणा को ट्रॉफी प्रदान की. उन्होंने आउटडोर बेस्ट रणवीर सिंह, बेस्ट शूटिंग के लिए कांस्टेबल राजपाल सिंह और बेस्ट इंडोर के लिए अनिता को भी सम्मानित किया. इससे पहले डीजीपी मिश्रा ने परेड का निरीक्षण किया और अभिवादन स्वीकार किया (176 Constable Inducted in Rajasthan Police). राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ ग्रहण करवाई एवं कॉन्स्टेबल द्वारा शस्त्र शपथ भी ली गई.
Passing out Parade: राजस्थान पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 455 नए उपनिरीक्षक
डीजीपी ने प्रशिक्षणार्थी कांस्टेबल की आकर्षक दीक्षांत परेड की सराहना की और प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही आरपीए के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा की कांस्टेबल के कार्य और व्यवहार पर आमजन की नजर रहती है. कांस्टेबल को सदैव उत्तम आचरण के साथ आमजन का विश्वास अर्जित करने पर ध्यान देना चाहिए. महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और उन्हें न्याय उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिकता है.
डीजीपी ने नए कांस्टेबल्स से प्राथमिकता के अनुरूप आचरण कर राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परम्पराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कांस्टेबल से कानून की परिधि में रहकर संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप कार्य करने का सबक दिया.