ETV Bharat / state

120 फीट गहरे कुएं में गिरा युवक, सिविल डिफेंस की टीम ने निकाला सुरक्षित

जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में रविवार को एक युवक कुएं में गिर गया. जिसकी सूचना गांव वालों को मिलने पर हड़कंप मच गया. वहीं, गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

jaipur news, कुएं में गिरा युवक
120 फिट गहरे कुएं में गिरा युवक
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:22 PM IST

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ इलाके में 120 फीट गहरे कुएं में युवक के गिरने से हड़कंप मच गया. घटना जमवारामगढ़ थाना इलाके में कीरो की ढाणी की है. युवक के 120 फीट गहरे कुएं में गिरने की सूचना से पूरे गांव में भी हड़कंप सा मच गया. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद जमवारामगढ़ थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची.

सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को 120 फीट गहरे से सुरक्षित बाहर निकाला. सिविल डिफेंस की टीम के सराहनीय प्रयासों से युवक की जान बच गई. युवक को जिंदा बाहर निकालने के बाद प्रशासन और युवक के परिजनों ने राहत की सांस ली. इसके बाद युवक को कुए से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है. हालांकि अभी तक युवक के कुएं में गिरने की वजह सामने नहीं आ पाई.

120 फिट गहरे कुएं में गिरा युवक

सिविल डिफेंस के जवान महेंद्र सेवदा ने इस राहत कार्य में अहम भूमिका निभाई है. सिविल डिफेंस की टीम ने समय पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. जिसके चलते युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली. जमवारामगढ़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. युवक के कुएं में गिरने की वजह का अभी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: बगरू के बाद अब करधनी थाने में भी बनाया गया सैनिटाइजिंग चैंबर, 5 मिनट में होगी पूरी बॉडी सैनिटाइज

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. ऐसे में भी कई लोग अपने घरों से बाहर निकलने का काम कर रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जाती है.

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ इलाके में 120 फीट गहरे कुएं में युवक के गिरने से हड़कंप मच गया. घटना जमवारामगढ़ थाना इलाके में कीरो की ढाणी की है. युवक के 120 फीट गहरे कुएं में गिरने की सूचना से पूरे गांव में भी हड़कंप सा मच गया. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद जमवारामगढ़ थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची.

सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को 120 फीट गहरे से सुरक्षित बाहर निकाला. सिविल डिफेंस की टीम के सराहनीय प्रयासों से युवक की जान बच गई. युवक को जिंदा बाहर निकालने के बाद प्रशासन और युवक के परिजनों ने राहत की सांस ली. इसके बाद युवक को कुए से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है. हालांकि अभी तक युवक के कुएं में गिरने की वजह सामने नहीं आ पाई.

120 फिट गहरे कुएं में गिरा युवक

सिविल डिफेंस के जवान महेंद्र सेवदा ने इस राहत कार्य में अहम भूमिका निभाई है. सिविल डिफेंस की टीम ने समय पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. जिसके चलते युवक को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली. जमवारामगढ़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. युवक के कुएं में गिरने की वजह का अभी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: बगरू के बाद अब करधनी थाने में भी बनाया गया सैनिटाइजिंग चैंबर, 5 मिनट में होगी पूरी बॉडी सैनिटाइज

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. ऐसे में भी कई लोग अपने घरों से बाहर निकलने का काम कर रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.