ETV Bharat / state

सरकार ने प्रदेश के 18 जिलों के 12,943 गांवों को किया अभावग्रस्त घोषित - जयपुर हिन्दी खबर

राजस्थान की गहलोत सरकार ने अधिसूचना जारी कर 12,943 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है. अधिसूचना के अनुसार अजमेर जिले के 154, बांसवाड़ा के 1 हजार 532, भीलवाड़ा के 748, बारां के 1 हजार 85 और बूंदी जिले के 689 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए है.

jaipur news, जयपुर में गांवों को अभावग्रस्त घोषित, राजस्थान 12943 गांव अभावग्रस्त
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 7:40 AM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य के 18 जिलों के 12,943 गांवो को खरीफ फसल 2019 में बाढ़ से खराबा होने पर अभावग्रस्त घोषित किया है. अधिसूचना के अनुसार अजमेर जिले के 154, बांसवाड़ा के 1532, भीलवाड़ा के 748, बारां के 1 हजार 85 और बूंदी जिले के 689 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए है.

18 जिलों के 12 हजार 943 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया

इस प्रकार चितौड़गड़ जिले के 1306, धौलपुर के 57, डूंगरपुर के 1 हजार 11, झालावाड़ के 1 हजार 622, जोधपुर के 7, कोटा के 887 और करौली जिले के 20 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया. वहीं नागौर जिले के 49, पाली के 170, प्रतापगढ़ के 1 हजार 13, सवाईमाधोपुर के 17, टोंक के 580 और उदयपुर जिले के 1996 गांवो को अभावग्रस्त घोषित किया गया. अधिसूचना के अनुसार अभावग्रस्त गावों में यह प्रावधान 31 दिसम्बर 2019 तक लागू रहेंगे.

पढ़ेंः कोटाः खड़े ट्रक में लगी आग, केबिन में बैठा 4 साल का मासूम झुलसा, हालत गंभीर

बता दें कि प्रदेश में अतिव्रष्टि और अनावर्ष्टि कि स्थति में इन्हें अभावग्रस्त घोषित करती है. प्रदेश में पिछले दिनों हुई अधिक बारिश से कई जिलों में फसल खराब हुई थी. वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहां बारिश नही हुई थी. ऐसे में इन गांवों में खरीफ की फसल का खराबा हुआ था. जिसे सरकार ने इन गांवों को चिन्हित कर अभावग्रस्त घोषित किया है.

जयपुर. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य के 18 जिलों के 12,943 गांवो को खरीफ फसल 2019 में बाढ़ से खराबा होने पर अभावग्रस्त घोषित किया है. अधिसूचना के अनुसार अजमेर जिले के 154, बांसवाड़ा के 1532, भीलवाड़ा के 748, बारां के 1 हजार 85 और बूंदी जिले के 689 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए है.

18 जिलों के 12 हजार 943 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया

इस प्रकार चितौड़गड़ जिले के 1306, धौलपुर के 57, डूंगरपुर के 1 हजार 11, झालावाड़ के 1 हजार 622, जोधपुर के 7, कोटा के 887 और करौली जिले के 20 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया. वहीं नागौर जिले के 49, पाली के 170, प्रतापगढ़ के 1 हजार 13, सवाईमाधोपुर के 17, टोंक के 580 और उदयपुर जिले के 1996 गांवो को अभावग्रस्त घोषित किया गया. अधिसूचना के अनुसार अभावग्रस्त गावों में यह प्रावधान 31 दिसम्बर 2019 तक लागू रहेंगे.

पढ़ेंः कोटाः खड़े ट्रक में लगी आग, केबिन में बैठा 4 साल का मासूम झुलसा, हालत गंभीर

बता दें कि प्रदेश में अतिव्रष्टि और अनावर्ष्टि कि स्थति में इन्हें अभावग्रस्त घोषित करती है. प्रदेश में पिछले दिनों हुई अधिक बारिश से कई जिलों में फसल खराब हुई थी. वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहां बारिश नही हुई थी. ऐसे में इन गांवों में खरीफ की फसल का खराबा हुआ था. जिसे सरकार ने इन गांवों को चिन्हित कर अभावग्रस्त घोषित किया है.

Intro:
राज्य के 18 जिलों के 12 हजार 943 गांवों को किया अभावग्रस्त घोषित

जयपुर,
एंकर:- प्रदेश की गहलोत सरकार ने 12 हजार 943 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है,
राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राज्य के 18 जिलों के 12 हजार 943 गांवो को खरीफ फसल, 2019 में बाढ़ से खराबा होने पर अभावग्रस्त घोषित किया है।

Vo:- अधिसूचना के अनुसार अजमेर जिले के 154, बांसवाड़ा के 1 हजार 532, भीलवाड़ा के 748, बारां के 1 हजार 85 एवं बूंदी जिले के 689 गांव अभावग्रस्त घोषित किये गए है।
इसी प्रकार चितौड़गड़ जिले के 1 हजार 306, धौलपुर के 57, डूंगरपुर के 1 हजार 11, झालावाड़ के 1 हजार 622, जोधपुर के 7, कोटा के 887 व करौली जिले के 20 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया।
नागौर जिले के 49, पाली के 170, प्रतापगढ़ के 1 हजार 13, सवाईमाधोपुर के 17, टोंक के 580 व उदयपुर जिले के 1 हजार 996 गांवो को अभावग्रस्त घोषित किया गया।
अधिसूचना के अनुसार अभावग्रस्त गावों में यह प्रावधान 31 दिसम्बर, 2019 तक लागू रहेंगे।दरअसल प्रदेश में अतिव्रष्टि और अनावर्ष्टि कि स्थति में अभावग्रस्त घोषित करती है , प्रदेश में पिछले दिनों हुई अधिक बारिश से प्रदेश के कई जिलों में फसल खराब हुआ था , वही कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहां बारिश नही हुई थी , ऐसे में इन क्षेत्रों गांवों में खरीफ की फसल का खराबा हुआ था , सरकार ने इन गांवों को चिन्हित कर अभावग्रस्त घोषित किया है , Body:VoConclusion:Vo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.