ETV Bharat / state

कार में सवार होकर युवक ने लगाई इंदिरा गांधी नहर में 'मौत' की छलांग - civil safety disaster department

हनुमानगढ़ के लखूवाली पुलिस चौकी में एक युवक के नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली. दरअसल, युवक अपने घर से कार लेकर आया और इंदिरा गांधी नहर में कूदकर जान दे दिया. फिलहाल, शव और कार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है.

लखूवाली पुलिस चौकी  नागरिक सुरक्षा आपदा विभाग  गोताखार की टीम  hanumangarh news  dive team  suicide news  Indira gandhi canal  lakhuwali police  civil safety disaster department  etv bharat news
युवक ने नहर में कूदकर दी जान
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 9:08 PM IST

हनुमानगढ़. लखूवाली गांव के पास से होकर गुजरने वाली इंदिरा गांधी नहर में एक युवक के कार सहित कूद गया. युवक के नहर में कूदने की सूचना मिलते ही लखूवाली पुलिस चौकी तत्काल पहुंची और नागरिक सुरक्षा आपदा विभाग के गोताखारों की मदद से करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सहित युवक के शव को बाहर निकाला.

युवक ने नहर में कूदकर दी जान

आपको बता दें कि मृतक की पहचान रवि बेनीवाल पुत्र महेन्द्र बेनीवाल निवासी गोलूवाला के रूप में हुई है. जो कार में सवार होकर घर से आया था. फिलहाल, मृतक युवक के शव को रावतसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने पर ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा था. क्योंकि मृतक युवक के शर्ट में एक युवती का फोटो फ्रेम लगा हुआ मिला है.

यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर में शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव

बता दें कि कार हरियाणा राज्य के नंबर की है. कार का नंबर, एचआर 26-AZ-3766 है. हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस यह मान रही है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है, जिसके चलते युवक ने नहर में कूदकर जान दी है.

हनुमानगढ़. लखूवाली गांव के पास से होकर गुजरने वाली इंदिरा गांधी नहर में एक युवक के कार सहित कूद गया. युवक के नहर में कूदने की सूचना मिलते ही लखूवाली पुलिस चौकी तत्काल पहुंची और नागरिक सुरक्षा आपदा विभाग के गोताखारों की मदद से करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सहित युवक के शव को बाहर निकाला.

युवक ने नहर में कूदकर दी जान

आपको बता दें कि मृतक की पहचान रवि बेनीवाल पुत्र महेन्द्र बेनीवाल निवासी गोलूवाला के रूप में हुई है. जो कार में सवार होकर घर से आया था. फिलहाल, मृतक युवक के शव को रावतसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने पर ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा था. क्योंकि मृतक युवक के शर्ट में एक युवती का फोटो फ्रेम लगा हुआ मिला है.

यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर में शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव

बता दें कि कार हरियाणा राज्य के नंबर की है. कार का नंबर, एचआर 26-AZ-3766 है. हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस यह मान रही है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है, जिसके चलते युवक ने नहर में कूदकर जान दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.