हनुमानगढ़. लखूवाली गांव के पास से होकर गुजरने वाली इंदिरा गांधी नहर में एक युवक के कार सहित कूद गया. युवक के नहर में कूदने की सूचना मिलते ही लखूवाली पुलिस चौकी तत्काल पहुंची और नागरिक सुरक्षा आपदा विभाग के गोताखारों की मदद से करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार सहित युवक के शव को बाहर निकाला.
आपको बता दें कि मृतक की पहचान रवि बेनीवाल पुत्र महेन्द्र बेनीवाल निवासी गोलूवाला के रूप में हुई है. जो कार में सवार होकर घर से आया था. फिलहाल, मृतक युवक के शव को रावतसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने पर ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा था. क्योंकि मृतक युवक के शर्ट में एक युवती का फोटो फ्रेम लगा हुआ मिला है.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर में शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव
बता दें कि कार हरियाणा राज्य के नंबर की है. कार का नंबर, एचआर 26-AZ-3766 है. हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस यह मान रही है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है, जिसके चलते युवक ने नहर में कूदकर जान दी है.