हनुमानगढ़. जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के गांव मोरजंड में युवक की बेहरमी से मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि 4 युवकों ने युवक को जबरन शराब पिलाकर लाठी-डंडों और धारधार हथियारों से मारपीट कर हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 4 युवकों को हिरासत में लिया है.
संगरिया सीआई सुभाष चन्द्र कच्छावा ने बताया कि गुरदास सिंह पुत्र साधु सिंह ने रिपोर्ट दी कि बुधवार रात्रि 11 बजे उसका पुत्र बलकरण सिंह और उसका मित्र जीवन सिंह शराब ठेके के पास से जा रहे थे. तभी गुरमीत सिंह उर्फ गिती पुत्र बलवीर सिंह, हरजीत उर्फ बोग, रोबिन पुत्र हरजीत सिंह, बलवीर सिंह पुत्र मुन्शी सिंह ने मिलकर उसके पुत्र बलकरण सिंह उर्फ काली और जीवन सिंह पुत्र पाल सिंह को रोक लिया और जबरन शराब पिलाने लगे.
पढ़ेंः बानसूर में व्यक्ति से मारपीट कर हत्या का मामला, परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप
परिवादी पिता ने बताया कि बलकरण सिंह को शराब पिलाकर नशे की हालात में बेहोश कर दिया और जीवन सिंह को डरा धमका कर भगा दिया. बलकरण को लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया और जीप से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. फिर बार-बार उस पर जीप चढ़ाई. तब भी उसका बेटा नहीं मरा, तो आरोपियों ने विभिन्न हथियारों से मारपीट की. वे लोग उसे लहूलुहान हालात में छोड़कर भाग गए.
पढ़ेंः वेतन मांगने पर युवक की पीट-पीटकर कर हत्या, नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
परिवादी ने बताया कि संगरिया से गांव लौट रहे गुरलाभ सिंह को जीवन सिंह ने बताया कि बलकरण से कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. जब वह उसे बचाने के लिए गया, तो उन्होने गुरलाभ सिंह के हाथ पर कृपाण से वार कर दिया जिससे उसका हाथ कट गया और गम्भीर चोटें आई. ठेके पर शराब पीते समय जगपाल सिंह उर्फ रेड़ा पुत्र बाबू सिंह एवं अन्य मौजूद थे. सूचना पर आई एंबुलेंस में बलकरण और गुरलाभ को संगरिया अस्पताल ले जाया गया. बलकरण को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः चूरूः पहले पार्टी फिर दोस्तों ने की हत्या की कोशिश, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
संगरिया पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर गुरमीत सिंह उर्फ गिती पुत्र बलवीर सिंह, हरजीत उर्फ बोग पुत्र बलवीर सिंह, रोबिन पुत्र हरजीत सिंह, बलवीर सिंह पुत्र मुन्शी सिंह आदि के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं युवक की हत्या के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया. सीआई सुभाष चन्द्र कच्छावा ने बताया कि 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.