हनुमानगढ़. जिले के किसान दो दिन से मौसम की मार झेल रहे हैं. हनुमानगढ़ जंक्शन में किसानों की फसलें लगभग पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं. धान मंडी में जमा पानी से उनकी फसले पूरी तरह से भीग चुकी है. सरसों की फसल हो या गेहूं की फसल पूरी तरह से तहस-नहस होने के कगार पर है.
जहां एक ओर खराब मौसम के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही है. वहीं दूसरी ओर जिले में कृषि उपज मंडी समिति की अनदेखी के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं धान मंडी के बीचों-बीच से नगर परिषद के गंदे पानी का नाला गुजर रहा है. जिस की निकासी सही नहीं होने के चलते बरसात का पानी ओवरफ्लो हो जाता है. जिसके बाद धान मंडी में रखी फसल पूरी तरह से भीग जाती है.
किसानों का कहना है कि उनकी फसले अब ऊपर वाले के हाथ में है, क्योंकि जिस तरह से बरसात हो रही है और मौसम का मिजाज अभी भी बदला हुआ है. उसे देख लगता नहीं कि आने वाले 24 घंटों में बारिश आएगी. लगातार बारिश तूफान ओलावृष्टि से किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी है. वहीं कृषि उपज मंडी के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से अनजान बने हुए हैं.